सोनिया गांधी ने ईद पर दी बधाई, कहा- सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के मंसूबे नहीं होंगे सफल
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को ईद के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की चाह रखने वाली विध्वंसकारी ताकतें अपने मंसूबों में कभी सफल नहीं होंगी। सोनिया ने अपने संदेश में कहा, "30 दिनों के रोजे के बाद ईद का पर्व भाईचारा, प्रेम तथा सौहार्द्र का प्रतीक है।";
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को ईद के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की चाह रखने वाली विध्वंसकारी ताकतें अपने मंसूबों में कभी सफल नहीं होंगी। सोनिया ने अपने संदेश में कहा, "30 दिनों के रोजे के बाद ईद का पर्व भाईचारा, प्रेम तथा सौहार्द्र का प्रतीक है।"
यह भी पढ़ें ... कश्मीर: सुरक्षा बलों और पत्थरबाजों के बीच हिंसक झड़पों से फीका पड़ा ईद का रंग
उन्होंने कहा, "विध्वंसकारी ताकतें, जो देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द्र को खत्म करना चाहती हैं, वे अपने मंसूबों में कभी सफल नहीं होंगी। सच्चाई, प्रेम, सौहार्द्र तथा भाईचारा उन ताकतों पर हमेशा जीत दर्ज करती हैं, जो लोगों को बांटने तथा नफरत फैलाने का प्रयास करते हैं।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के लोगों को महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, "हर व्यक्ति को मानवता, अहिंसा, सच्चाई तथा प्रेम की रक्षा के लिए आत्मसंयमित होना चाहिए, ताकि देश के लोगों का कल्याण हो।"
यह भी पढ़ें ... ईद की नमाज के बाद थाना फूंकने का प्रयास, पथराव-फायरिंग, भारी पुलिस बल तैनात
विपक्षी पार्टियों की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने भी ईद के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "मैं अपने देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देती हूं। ईद का पर्व बलिदान और खुशी बांटने की भावना को दर्शाता है।"
यह भी पढ़ें ... ईदगाह नहीं गए CM योगी, टूटी सालों पुरानी परंपरा, अखिलेश ने ली चुटकी
उन्होंने कहा, "यह एकता में हमारे दृढ़ विश्वास तथा साझा नियति को मजबूत करता है। हमें इन मूल्यों के प्रति पुन: समर्पित होना चाहिए, जिसने हमारे देश को अच्छा बनाया है। कामना करती हूं कि यह पर्व लोगों के बीच शांति, सौहार्द्र तथा सहिष्णुता का प्रसार करे।"
--आईएएनएस