एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर बोले PM-राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण

Update:2018-09-15 10:42 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतरत्न एम. विश्वेश्वरैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और अभियंता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें: यूपी: पॉवर कॉर्पोरेशन कौशल विकास से जोड़कर रोजगार मुहैया कराएगा

मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के हालिया वीडियो को साझा करने के साथ ट्वीट कर कहा, "मैं अभियंता दिवस पर अपने मेहनती इंजीनियरों को बधाई देता हूं और उनके कौशल और समर्पण की सराहना करता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं प्रख्यात इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"

मोदी ने 26 अगस्त को अपने मासिक रेडियो संदेश में कहा था कि देश में कई इंजीनियर हैं, जिन्होंने अकल्पनीय चीजों को संभव कर दिखाया और दुनिया के सामने इंजीनियरिंग के बेहतरीन चमत्कार पेश किए।

यह भी पढ़ें: आखिर दाऊदी बोहरा मुस्लिम महिलाओं के खतने पर क्यों चुप है केंद्र?

मोदी ने कहा कि इंजीनियरों की इस पंक्ति में हम एक हीरे को पाकर धन्य हुए, जिनका काम अभी भी सभी के लिए आश्चर्य का स्रोत है। वह एम. विश्वेश्वरैयाथे। लाखों किसान व आम लोग उनके द्वारा निर्मित कृष्णा राज सागर बांध से लाभान्वित होते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनकी याद में 15 सितंबर को अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके पथ का अनुसरण करते हुए हमारे इंजीनियरों ने दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News