बरेली: श्रीश्री रविशंकर को नहीं मिला इस्लामिक यूनिवर्सिटी में प्रवेश, लौटे
बरेली: अयोध्या विवाद का हल कोर्ट के बाहर ही करने की कोशिशों में जुटे आर्ट ऑफ़ लीविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर मंगलवार (06 मार्च) को बरेली पहुंचे। लेकिन आज रविशंकर को तब शर्मसार होना पड़ा जब उन्हें प्रवेश अनुमति नहीं मिलने के चलते सीबीगंज स्थित इस्लामिक यूनिवर्सिटी जामियातुर्र रजा में प्रवेश से रोक दिया गया।
इसके बाद श्रीश्री रविशंकर यूनिवर्सिटी के गेट पर 15 मिनट तक खड़े रहे। वाबजूद इसके उन्हें इस्लामिक यूनिवर्सिटी में प्रवेश नहीं मिला। इस दौरान रविशंकर के साथ के लोगों की यूनिवर्सिटी के लोगों से कहासुनी हो गई। बाद में श्रीश्री इस्लामिक यूनिवर्सिटी देखे बगैर ही वापस लौट गए।
इस्लामिक यूनिवर्सिटी के सचिव सलमान हसन कादरी ने बताया, कि 'आमतौर पर वीआईपी अतिथियों के आने की सूचना दी जाती है। लेकिन श्रीश्री रविशंकर के आने की सूचना नहीं मिली थी।' सलमान ने यह भी कहा, कि मदरसे के गेट 12 बजे बंद हो जाते हैं। इसके बाद श्रीश्री रविशंकर अलखनाथ मंदिर के दर्शन के लिए चले गए। श्री श्री रविशंकर को देर शाम बरेली की रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज में एक सत्संग कार्यक्रम में भी भाग लेना है।