इस्लामाबादः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक वरिष्ठ मंत्री ने चौंका देने वाले कबूलनामे में माना है कि देश की सरकार हाफिज सईद के जमात उद दावा (जेयूडी) यानी लश्कर-ए-तैयबा और मौलाना मसूद अजहर के जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकती, क्योंकि 'सरकार के इन संगठनों से रिश्ते हैं।'
पंजाब प्रांत के कानून मंत्री ने किया कबूल
-बीबीसी उर्दू को दिए इंटरव्यू में पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने किया खुलासा।
-मंत्री ने कहा कि ऐसे संगठन को कैसे कानून के शिकंजे में लाया जाए, जिसके साथ खुद केंद्रीय सरकार के रिश्ते हैं।
-पहली बार पाकिस्तान में किसी मंत्री ने आतंकियों-सरकार में साठ-गांठ की बात कबूली है।
पाक मानने से करता रहा है इनकार
-भारत में जैश और लश्कर के आतंकी हमले करते रहते हैं।
-सबूत सौंपने पर पाकिस्तान कहता है कि ये सरकार से अलग तत्व हैं।
-इन पर काबू पाने के नाम पर कुछ भी नहीं करता है पाकिस्तान।
-सनाउल्लाह के कबूलनामे से अब पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ सकता है।