पाक के मंत्री का कबूलनामा, कहा- आतंकी संगठनों से हैं GOVT के रिश्ते

Update:2016-05-19 06:00 IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक वरिष्ठ मंत्री ने चौंका देने वाले कबूलनामे में माना है कि देश की सरकार हाफिज सईद के जमात उद दावा (जेयूडी) यानी लश्कर-ए-तैयबा और मौलाना मसूद अजहर के जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकती, क्योंकि 'सरकार के इन संगठनों से रिश्ते हैं।'

पंजाब प्रांत के कानून मंत्री ने किया कबूल

-बीबीसी उर्दू को दिए इंटरव्यू में पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने किया खुलासा।

-मंत्री ने कहा कि ऐसे संगठन को कैसे कानून के शिकंजे में लाया जाए, जिसके साथ खुद केंद्रीय सरकार के रिश्ते हैं।

-पहली बार पाकिस्तान में किसी मंत्री ने आतंकियों-सरकार में साठ-गांठ की बात कबूली है।

पाक मानने से करता रहा है इनकार

-भारत में जैश और लश्कर के आतंकी हमले करते रहते हैं।

-सबूत सौंपने पर पाकिस्तान कहता है कि ये सरकार से अलग तत्व हैं।

-इन पर काबू पाने के नाम पर कुछ भी नहीं करता है पाकिस्तान।

-सनाउल्लाह के कबूलनामे से अब पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ सकता है।

Tags:    

Similar News