यूपी पुलिस दरोगा भर्ती रद्द, 25-26 जुलाई को होनी थी ऑनलाइन परीक्षा

Update:2017-07-24 23:37 IST

लखनऊ : यूपी में होने वाली सब इंस्पेक्टर, नागरिक पुलिस (पुरुष-महिला) और अन्य समकक्ष पदों पर होने वाली सीधी भर्ती-2016 के तहत 25 और 26 जुलाई 2017 को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा कुछ तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई है।

हमें मिली जानकारी के मुताबिक प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द किया गया है। इसके बाद परीक्षा आयोजन की नई तारीखें बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.inपर आने वाले दिन में प्रदर्शि‍त की जाएगी।

परीक्षा 22 में होनी थी। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से परीक्षा के रद्द होने के विषय में एक प्रेस विज्ञप्ती जारी की गई है। परीक्षा के नई तारीखें क्या होंगी इसके बारे में भर्ती बोर्ड की वेबसाइड पर जानकारी जल्द दी जाएगी।

ये भी देखें: योगी सरकार ने रद्द किया अपना ही फैसला, अब टोल प्लाजा पर नहीं बनेगी VIP लेन

दारोगा पद पर सीधी भर्ती के लिए खाली पड़े 3307 पदों पर पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ऑन लाइन परीक्षा कराने का निर्णय लिया था।

ऑनलाइन परीक्षा 13 जुलाई से शुरू हुई थी, जो 31 जुलाई तक होनी थी।

आपको बता दें, 3307 पदों में पुरुषों के 2400 पद, महिलाओं के 600 पद, पीएसी प्लाटून कमांडर के 210 पद और अग्निश्मन अधिकारी के 97 पद थे।

इन पदों के लिए 20 लाख से भी अधिक आवेदन आए थे बोर्ड ने इनमें से लगभग 9 लाख को ऑनलाइन परीक्षा के लिए पात्र पाया था, जिन्हें ऑनलाइन पेपर देने थे।

दारोगा के लिए होने वाली परीक्षा के लिए प्रदेश के 22 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए। यदि परीक्षा होती तो 25 और 26 जुलाई को 1.20 लाख आवेदक परीक्षा देते।

आगे देखिए प्रेस रिलीज

Tags:    

Similar News