#surgicalstrike पर पाक का झूठ बेनकाब, POK के निवासियों ने की हमले की पुष्टि
नई दिल्लीः 28/29 सितंबर की दरम्यानी रात पीओके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हो गया है। पीओके में रहने वालों ने अंग्रेजी अखबार 'The Indian Express' को बताया है कि हमला वाकई हुआ था। लोगों ने कई जगह से ट्रकों में भरकर लाशों को ले जाते पाकिस्तानी सेना को भी देखा। अखबार ने उन छह जगहों का पूरा ब्योरा दिया है, जहां भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
कहां-कहां हुई सर्जिकल स्ट्राइक?
-पीओके के लोगों ने बताया है कि एलओसी पार छह जगह भारतीय सेना के पैरा कमांडो ने अटैक किया था।
-एलओसी से करीब 4 किलोमीटर दूर दुधनिआल में 28/29 सितंबर की दरम्यानी रात लोगों ने गोलीबारी की आवाजें सुनीं।
-अल-हावी पुल में बाजार के करीब सेना के आउटपोस्ट के पास लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जिस बिल्डिंग में रहते थे, वो ध्वस्त हो गई है।
-चलहाना में लोगों ने नीलम नदी के पास बने लश्कर के कैंप से लाशों को ट्रक में डालकर ले जाते पाक सेना के जवानों को देखा।
-लीपा में रहने वाले लोगों ने बताया है कि काजी नाग नाले के पास करीब 25 कैंप तबाह हो चुके थे।
-खैराती बाग में लश्कर की एक बिल्डिंग तबाह होने की जानकारी स्थानीय लोगों से अखबार को मिली है।
-अथमुकाम में लोगों ने नीलम नदी के पूर्वी किनारे से फायरिंग और धमाकों की आवाजें सुनी थीं। यहां भी बड़ा नुकसान उन्होंने खुद देखा।
यह भी पढ़ें...LOC पार इकट्ठा आतंकियों पर फिर सर्जिकल स्ट्राइक संभव, पाक संसद की संयुक्त बैठक आज
मस्जिद में बदला लेने की कसम खाई गई
चलहाना के स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते शुक्रवार को नमाज के बाद मस्जिद में ऐलान किया गया कि भारतीय सेना के अटैक में मारे गए लोगों का बदला लिया जाएगा। इससे भी साबित हो रहा है कि भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का दावा पुख्ता है और पाकिस्तानी सेना और सरकार जो भी दावा कर रहे हैं, वे महज झूठ का पुलिंदा हैं।
क्या कहता रहा है पाक?
पाकिस्तान अब तक भारत के सर्जिकल स्ट्राइक को गलत बताता रहा है। पाकिस्तानी सेना ने दो दिन पहले पत्रकारों को एलओसी के पास दो-तीन जगह का दौरा कराया था। पत्रकारों से कहा गया था कि एलओसी के पार कोई एक्शन नहीं हुआ, लेकिन अब पीओके में रहने वालों ने ही पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी है।