लखनऊ: अपने परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा को लेकर दया शंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह के तेवर और सख्त हो गए हैं। दो दिन बीत जाने के बाद भी बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन के खिलाफ कार्रवाई न होने के विरोध में अब खुद स्वाति सिंह ने रविवार को धरने पर बैठने का ऐलान किया है।
इस बीच रविवार को मायाावती मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगी। चर्चा यह भी है कि मुद्दा हाथ से निकलता देख बीएसपी सुप्रीमो पार्टी के कुछ बड़े नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं।
धरना देंगी स्वाति
-स्वाति सिंह ने बीएसपी नेता नसीमुद्दीन पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
-स्वाति ने कहा कि घटना के दो दिन बाद भी बीएसपी नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और नसीमुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए वह रविवार को धरने पर बैठेंगी।
-इस बीच स्वाति रविवार को राजभवन में राज्यपाल राम नाइक से मुलाकात करेंगी और उन्हें ज्ञापन सौंपेंगी।
बीएसपी में हलचल
-इस बीच स्वाति सिंह के उग्र रूप को देखते हुए और मुद्दा हाथ से निकल जाने को लेकर बीएसपी में हलचल है।
-बताया जा रहा है कि पार्टी सुप्रीमो मायावती ने घटना की वीडियो क्लिप्स मंगाई हैं।
-सूत्रों के अनुसार इस मामले में बीएसपी के कुछ बड़े नेताओं पर गाज गिर सकती है।
-ऐसी बी खबरें हैं कि मायावती नसीमुद्दीन से पहले ही नाराज चल रही थीं और इस मामले में नुकसान की भरपाई के लिए कुछ दूसरे नेताओं के साथ ही नसीमुद्दीन पर कार्रवाई हो सकती है।