सियासी संकट : जम्मू-कश्मीर में लगा राज्यपाल शासन, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को उपजे सियासी संकट के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करने को मंजूरी दे दी है। वहीं जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने सीमा सुरक्षा की समीक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई है।
यह भी पढ़ें .....भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है
बता दें कि मंगलवार तेजी से बदलते घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी ने महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी से गठबंधन तोड़ सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद से ही वहां सियासी संकट के हालात पैदा हो गये थे। इसके पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर उठायी थी। इसके बाद से ही ये कायास लगाये जाने लगे थे कि जल्द ही राज्य में राज्यपाल का शासन लागू हो जाएगा।