UPSC रिजल्ट : दिल्ली की टीना डाबी बनी टॉपर, J&K के अतहर दूसरे स्थान पर

Update: 2016-05-10 13:48 GMT

नई दिल्ली : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2015 के फाइनल रिजल्ट का मंगलवार को एलान कर दिया। दिल्ली की 22 साल की टीना डाबी ने टॉप किया। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले अतहर आमिर उल शाफी खान ने दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरा स्थान दिल्ली के जसमीत सिंह संधू को मिला है।

1078 कैंडिडेट हुए क्वालिफाई

-यूपीएससी का रिटन एग्जाम दिसंबर में हुआ था। इंटरव्यू मार्च- अप्रैल 2016 में लिया गया था।

-एग्जाम में कुल 1078 कैंडिडेट क्वालिफाई हुए हैं।

-इनमें जनरल कैटेगरी के 499, ओबीसी से 314, एसी से 76 और एसटी से 89 कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया है।

कौन है UPSC टॉपर टीना डाबी ?

-22 साल की टीना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है।

-वह डीयू के 2011-2012 के सेशन की पॉलिटिकल साइंस की टॉपर भी रही हैं।

-अपनी सफलता पर टीना का कहना है कि अनुभवों से सीखना अभी शुरू ही हुआ है।

-टीना ने 11वीं क्लास से ही सिविल सर्व‍िसेज की तैयारी शुरू कर दी थी।

-टीना का कहना है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि वो टॉप करेंगी।

-दूसरों को भी सफलता पाने के लिए प्रेरित करती हुई डाबी ने कहा कि कठिन मेहनत से हर सफलता हासिल की जा सकती है।

अतहर ने हासिल किया दूसरा स्थान

-दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले 23 वर्षीय अतहर ने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है।

-इससे पहले 2014 में अपने पहले प्रयास में उन्हें इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS) में सफलता मिली थी।

-वह फिलहाल इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, लखनऊ से ट्रेनिंग कर रहे हैं।

टॉप 20 की लिस्ट

1. टीना डाबी

2. अतहर आमिर उल शफी खान

3. जसमीत सिंह संधू

4. अर्तिका शुक्ला

5. शंशाक त्रिपाठी

6. आशीष तिवारी

7. शरण्या अरी

8. योगेश विजय कुंभेजकर

9. कर्ण सत्यार्थी

10. अनुपम शुक्ला

11. अनुराग चंद्र शर्मा

12. आशीष

13. सिद्धार्थ जैन

14. कृति सी

15. प्रताप सिंह

16. श्रीकृष्णाथ बी पंचाल

17. अमित पाल

18 अंशुल गुप्ता

19. श्वेता अग्रवाल

20. विपिन गर्ग

Tags:    

Similar News