अबू आजमी के बाद अब इमरान मसूद ने औरंगजेब की शान में पढ़े कसीदे,कांग्रेस सांसद बोले-वह आतताई नहीं, बादशाह था
Abu Azmi Controversy: सांसद के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक नया सियासी विवाद पैदा हो गया।;
Imran Masood (Photo: Social Media)
Abu Azmi Controversy: महाराष्ट्र के सपा नेता अबू आसिम आजमी के औरंगजेब की तारीफ करने पर पूरे देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा के पूरे बजट सत्र के लिए सदन से निलंबित किया जा चुका है और उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी मुगल शासक औरंगजेब की शान में कसीदे पढ़े हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि औरंगजेब आतताई नहीं बल्कि बादशाह था और उसने लगभग 50 साल तक देश पर राज किया।
कांग्रेस सांसद ने औरंगजेब की उपलब्धियां गिनाईं
औरंगजेब पर बयानबाजी को लेकर राष्ट्रीय राजनीति में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि इतिहास देखिए तो पता चलेगा कि देश को मुगलों ने नहीं बल्कि अंग्रेजों ने लूटा था। एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने औरंगजेब की उपलब्धियां गिना दीं। कांग्रेस सांसद ने मुगल शासन की तारीफ भी की। हालांकि वे औरंगजेब को महान बताने से बचते हुए दिखे मगर उन्होंने औरंगजेब को आतताई बताने से इनकार करते हुए उसे बादशाह बताया।
कांग्रेस सांसद के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक नया सियासी विवाद पैदा हो गया। उनके बयान पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई।
देश को औरंगजेब ने नहीं,अंग्रेजों ने लूटा
इस बयान के संबंध में पूछे जाने पर कांग्रेस सांसद का कहना था कि अकबर हो या औरंगज़ेब, कोई भी मुगल इस देश से कुछ भी लूट कर नहीं ले गया। सच्चाई तो यह है कि देश में लूटपाट का काम अंग्रेजों ने किया। मुगल यहीं पर पैदा हुए और यहीं पर मरे। मुगलों के वंशज आज भी कोलकाता की गलियों में चाय बेचकर और बर्तन साफ करके गुजारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जिन्ना के समर्थक नहीं है। देश विभाजन का समर्थन जिन्ना और हिंदू महासभा ने किया था। कांग्रेस ने जिन्ना का समर्थन नहीं किया था।
अबू आजमी ने की थी औरंगजेब की प्रशंसा
औरंगजेब पर बयानबाजी को लेकर इन दिनों राष्ट्रीय राजनीति में खूब घमासान दिख रहा है। महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने पिछले दिनों विधान भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए मुगल शासक औरंगजेब की जमकर प्रशंसा की थी। उन्होंने औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताने के साथ ही यह भी कहा था कि उसे समय भारतवर्ष सोने की चिड़िया कहा जाता था।
औरंगजेब के समय में भारत की सीमाएं अफगानिस्तान से बर्मा तक थी और उस जमाने में हमारा जीडीपी 24 प्रतिशत था। इस बयान के बाद आजमी को विधानसभा के पूरे बजट सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने की तैयारी है। ऐसे में इमरान मसूद के बयान के बाद भी उत्तर प्रदेश में बड़ा सियासी घमासान मचने की आशंका है।
सीएम योगी ने किया था तीखा पलटवार
अबू आजमी के बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तीखी प्रतिक्रिया जताई थी। विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अबू आजमी का नाम लिए बिना कहा कि ऐसे विधायक को सपा को तत्काल निलंबित करना चाहिए। ऐसे विधायक को तो सपा को यूपी भेजना चाहिए। यहां हम अच्छे से उसका इलाज करेंगे।
योगी का कहना था कि जो छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर लज्जा महसूस करता हो और औरंगजेब को नायक मानता हो क्या उसे भारत में रहने का अधिकार है? उन्होंने औरंगजेब की ओर से अपने पिता शाहजहां को आगरा के किले में कैद कर पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसाने का भी जिक्र किया था।