Jaunpur News: डीएम और एसपी की उपस्थिति में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

Jaunpur News: जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने निर्देशित करते हुए कहा कि कि रमजान महीने और होली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई सुनिश्चित कर ली जाए।;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-03-06 21:27 IST

Jaunpur News: जिले में शांति समिति की बैठक डीएम और सपा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्टर सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने निर्देशित करते हुए कहा कि कि रमजान महीने और होली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई सुनिश्चित कर ली जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में मस्जिदों और ईदगाह की सफाई, चूने का छिड़काव सहित अन्य व्यवस्थाएं करा लें। होलिका दहन स्थल के आसपास सफाई करने के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए।

अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि जर्जर तारों को तत्काल बदल दिए जाए, त्योहारों के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति बनी रहे कहीं भी किसी भी प्रकार की विद्युत कटौती जैसी समस्या ना आए जिसके लिए लिए कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे को चेक कर लिया जाए और यदि कोई सीसीटीवी खराब है तो उसे तत्काल ठीक करा लिया जाए।शांति समिति के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि जिले में में होली के दिन दोपहर 12:00 बजे तक ही रंग खेला जाए। लोग आपसी भाईचारे के साथ इस त्यौहार को मनाई और कहीं भी किसी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग ना होने पाए।मिलावट करने पर हो निगरानी

खाद्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जाएं ,जिसमें दूध, खोवा सहित अन्य दुग्ध पदार्थो आदि में मिलावट करने वालों पर कार्यवाही की जा सके, इसके लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया गया कि एक समिति बनाकर मिलावट करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

सभी सीओ और उप जिलाधिकारीयों को तहसीलों में भी शांति समिति की बैठक कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी को निर्देशित किया गया है कि त्योहार रजिस्टर को अनिवार्य रूप से पढ़ लिया जाए, त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा नहीं शुरू की जानी चाहिए। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों के प्रसार से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों का प्रसार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक डीआर कौस्तुभ कुमार ने कहा कि जौनपुर बुद्धिजीवियों का शहर है त्यौहारों को गंगा जमुनी की तहजीब रखते हुए मनाया जाए। सभी एसडीएम व सीओ तहसीलों पर भी शांति समिति की बैठक कर लोगों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील करें। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News