Jaunpur News: उपनिरीक्षक व लेखपाल द्वारा पैसा मांगने का आरोप

Jaunpur News: उप निरीक्षक विरेन्द्र राय द्वारा पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-03-05 21:41 IST

Jaunpur News

Jaunpur News: बादलपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक विरेन्द्र राय द्वारा पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव पोस्ट तैयार निवासी राजेंद्र गौतम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर उनकी पाटीदारों से मारपीट हो गई थी जिसमें उपनिरीक्षक द्वारा 5000 महिला पुलिस द्वारा ₹500 मांगे गए उन्होंने उप निरीक्षक वीरेन्द्र राय को कुल 5500 दिए लेकिन बाद में फोन पर वीरेंद्र राय द्वारा उनसे गाली गलौज भी की गई उन्होंने इसका ऑडियो क्लिप भी पुलिस अधीक्षक को सौंपा है।

शाहगंज तहसील में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर महिला लेखपाल ने लिया घूस

शाहगंज तहसील में तैनात महिला लेखपाल द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पैसा वसूलने का एक वीडियो बुधवार को सोशल मिडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में महिला लेखपाल एक आवेदक से घूस लेते हुए दिखाई दे रही है। मामला जमकर चर्चा में है।

तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी कार्यालय में महिला लेखपाल की तैनाती है। इसी महिला लेखपाल के पटल से जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम किया जाता है। बुधवार को वायरल हुए वीडियो में एक आवेदक कार्यालय पहुंचकर महिला लेखपाल से जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में बात की और बातचीत के बीच लेखपाल आवेदक से पैसे की मांग करते हुए सुनाई दे रही है।

आवेदक ने बातचीत के बाद लेखपाल को पैसा भी दिया। बातचीत और पैसे की लेनदेन इस दृश्य को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया। अब इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया। जिसकी चर्चा पुरे दिन चलती रही।देर शाम मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने प्रकरण की गंभीरता पर आरोपी महिला लेखपाल रेणु गुप्ता को निलंबित कर दिया। मामले में की जांच के निर्देश दिए गए हैं और वीडियो की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News