Jaunpur News: जौनपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा के तहत सचल दल का निरीक्षण
Jaunpur News: बोर्ड परीक्षा 2025 के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विभागीय सचल दल का गठन किया गया है, जो जिले के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर रहा है।;
Jaunpur News
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विभागीय सचल दल का गठन किया गया है, जो जिले के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर रहा है। इस दल का नेतृत्व सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने किया। इस दल ने बुधवार को जिले के आर एस कान्वेंट इंटर कालेज काकोरगहना ,नेहरू इंटर कॉलेज पतहना, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जमुहाई , राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मेहरावा ,जय किसान इंटर कालेज सरायख्वाजा ,जनता जनार्दन इंटर कॉलेज जासोपुर चकिया का दौरा किया और परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालयों में परीक्षा कक्षों, सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्रों की सुरक्षा, और परीक्षा केंद्रों की अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाए, और छात्रों के लिए समुचित सुविधा सुनिश्चित की जाए।सचल दल टीम में रेनू पटेल,सुनील यादव,इंदु प्रकाश यादव रहे।
टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान, विद्यालयों में छात्रों के लिए उचित व्यवस्था, पेपर की सुरक्षित पहुंच, और कर्मचारियों द्वारा नियमों का पालन करने पर संतोष व्यक्त किया गया। यादव ने कहा कि विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का सख्त निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षा शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।