दून एक्सप्रेस से पकड़े गए दो संदिग्ध, आतंकी संगठन से कनेक्शन का शक

Update:2016-02-23 09:58 IST

बस्ती/गोरखपुर: सोमवार देर रात बस्ती रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने दून एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके पास से दो मोबाइल सेट और सात सिम के अलावा कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। एनआईए की एक टीम भी दिल्ली से कुछ देर में बस्ती पहुंच सकती है। एक युवक का नाम जुनैद और दूसरे का नाम मनोज झा बताया जा रहा है। दोनों युवकों को एक गोपनीय जगह पर रखकर पूछताछ की जा रही है।

कैसे हुआ शक ?

ये दोनों युवक किसी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की बात कर रहे थे। तभी एक ट्रेन में गश्त लगा रहे एक जीआरपीकर्मी ने उनकी बातें सुन लीं। उसने जब पास जाकर पूछताछ की तो उसे दोनों पर शक हुआ। इसके बाद दोनों युवकों को बस्ती रेलवे स्टेशन पर रात में 10 बजे उतार लिया गया। दोनों युवकों ने पूछताछ में बताया कि वो उनका लखनऊ में एक दिन ठहरने का प्लान था। इसके बाद उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था।

 

Tags:    

Similar News