ODISHA:केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और निरंजन ज्योति के काफिले पर हमला

Update: 2016-06-24 14:48 GMT

बारगढ़: ओडिशा के बारगढ़ में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और साध्वी निरंजन ज्योति के काफिले पर हमला होने की खबर है। इस हमले का आरोप राज्य के सत्ताधारी बीजू जनता दल के ही कुछ विधायकों और पार्टी समर्थकों पर लगा है। आरोप ये भी है कि बीजू जनता दल समर्थकों ने केंद्रीय मंत्रियों के काफिले पर पथराव किया और काले झंडे भी दिखाए।

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गंगवार और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री निरंजन ज्योति को उस वक्त बीजेडी नेताओं का गुस्सा झेलना पड़ा जब वे जिले में भाजपा की विकास पर्व रैली में शिरकत करने के लिए यहां आए। ज्ञात हो कि केंद्र में मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी देश के अलग-अलग हिस्सों में 'विकास पर्व' रैलियों का आयोजन कर रही है।

प्रदर्शनकारियों ने गंगवार की गाड़ी के सामने काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया। इस घटना में कम से कम तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। इसमें वे गाड़ी भी शामिल हैं जिसमें गंगवार सफर कर रहे थे।

Tags:    

Similar News