BLACK DAY: हाफिज ने दी भारत को नई चुनौती, कश्मीर में कड़ी सुरक्षा

Update: 2016-07-19 21:54 GMT

इस्लामाबाद/श्रीनगरः सीमा पार यानी पाकिस्तान में नापाक हरकतों का सिलसिला जारी है। कश्मीर घाटी में 10 लाख के इनामी आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने पर पाकिस्तान की सरकार आज काला दिवस मना रही है। वहीं, आतंकी सरगना हाफिज सईद ने भारत को नई चुनौती देते हुए कहा है कि वह अब साथियों के साथ कश्मीर तक मार्च करता हुआ पहुंचेगा।

इस बीच, पाकिस्तान में काला दिवस मनाए जाने को लेकर कश्मीर घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। घाटी के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है। साथ ही इंटरनेट और मोबाइल कॉल पर रोक लगाई गई है। केंद्र की ओर से भेजे गए 2 हजार अतिरिक्त जवानों को भी घाटी के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के लिए लगाया गया है।

काला दिवस पर क्या होगा?

-पाकिस्तान सरकार ने काला दिवस पर मनोरंजन के कार्यक्रम बंद कर दिए हैं।

-पहले इसे मंगलवार को मनाया जाना था, लेकिन उस दिन कश्मीर एसेशन डे होता है इसलिए रद्द किया।

-सभी अफसरों, कर्मचारियों और स्कूली छात्रों को बांह पर काली पट्टी पहनने को कहा गया।

-पाकिस्तान सरकार के मंत्री और प्रांतीय सरकारों के मंत्री भी काली पट्टी पहनेंगे।

-पूरे पाकिस्तान में जगह-जगह भारत के खिलाफ आयोजन की भी तैयारी की गई।

हाफिज सईद ने क्या कहा?

-हाफिज सईद मंगलवार को अपने साथियों के साथ लाहौर से इस्लामाबाद तक मार्च लेकर चला।

-वह इस मार्च को बाद में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी ले जाने का ऐलान कर चुका है।

-हाफिज ने कहा कि अधिकृत कश्मीर के बाद वह कश्मीर घाटी में भी मार्च के साथ पहुंचेगा।

-इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि इसके लिए लाइन ऑफ कंट्रोल कैसे पार करेगा।

Tags:    

Similar News