SP को पीछे दिखाने वाले सर्वे पर CM ने कहा- आगाह करने के लिए शुक्रिया

Update: 2016-03-17 11:46 GMT

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के एक साल पहले आए सर्वे पर पार्टी को आगाह कर देने के लिए शुक्रिया कहा है। आगरा में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा,'' अभी सरकार के पास एक साल का समय है। हम जनता के बीच जाकर उन्हें सपा सरकार में किए गए कामों को बताएंगे और जनता से दोबारा सरकार बनाने के लिए सहयोग मांगेंगे।"

बता दें, सबसे पहले newztrack.com ने इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर बताया था कि यूपी में 2017 के विधानसभा में बीएसपी सबसे आगे निकल सकती है। बीजेपी दूसरे नंबर पर रहेगी तो सपा तीसरे स्थान पर रह सकती है। बाद में एक नेशनल न्यूज चैनल के सर्वे में भी यही बात सामने आई।

क्या कहा गया है इंटेलिजेंस रिपोर्ट में?

-इंटेलिजेंस रिपोर्ट में यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में सपा तीसरे पायदान पर रहेगी।

-सरकार को दी गई इस खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि बसपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है।

-वहीं, सीटों के लिहाज से बीजेपी दूसरे पर होगी, जबकि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी तीसरे पायदान पर आ सकती है।

-रिपोर्ट के मुताबिक, बसपा को 150-175 सीटें, बीजेपी को 130-135 सीटें और सपा को 110-125 सीटें मिलेंगी।

एबीपी-नीलसन का सर्वे

-न्यूज चैनल एबीपी ने नीलसन एजेंसी के साथ यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सर्वे किया है।

-इसमें 185 सीटों के साथ बीएसपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती नजर आ रही है।

-सर्वे ने बीजेपी को दूसरा स्थान दिया है। उसके हिस्से में 120 सीटें बताई गई हैं।

-सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को 80 सीटें दी गई हैं। जबकि कांग्रेस 22 से 13 पर लुढ़कती हुई बताई गई है।

Tags:    

Similar News