नई दिल्ली: यूपी के कासगंज में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता नामक युवक की मौत के बाद इलाके में फैली हिंसा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू तक लगाना पड़ा था। लेकिन योगी के एक मंत्री के लिए यह मामूली घटना थी।
यूपी के योगी सरकार में मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कासगंज हिंसा को लेकर अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा, कि 'यह हिंसा छोटी-मोटी घटना थी। ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। ऐसी घटना हर जगह होती है। इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं।'
गौरतलब है, कि कासगंज में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकले जाने के दौरान भीड़ पर हुए हमले चंदन गुप्ता नामक शख्स की मौत हो गई थी। चंदन की मौत के बाद इलाके में हिंसा फैल गई थी। जिसके बाद कई दुकानों, बसें और कार को आग के हवाले कर दिया गया था।