Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सफल हुआ उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन, सभी 41 मजदूर सुरक्षित आए बाहर, परिजनों ने बांटी मिठाइयां

Update: 2023-11-28 14:24 GMT
Live Updates - Page 2
2023-11-28 14:50 GMT

Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update : मजदूरों का इलाज जारी

उत्तरकाशी की इस सुरंग में बीते 17 दिन से मजदूर फंसे हुए थे जो अब बाहर आ रहे हैं। इन सभी का प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण टनल में बनाए गए अस्थाई अस्पताल में किया जा रहा है।

2023-11-28 14:49 GMT

Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update : CM धामी ने की रेस्क्यू टीम की सरहाना

उत्तरकाशी की सुरंग से मजदूर एक-एक कर बाहर आ रहे हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद वहां खड़े होकर उनका हाल-चाल जान रहे हैं। इस दौरान सीएम धामी को रेस्क्यू में काम करने वाले श्रमिकों और रेस्क्यू टीम की सराहना करते हुए देखा गया।

2023-11-28 14:48 GMT

Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update : सुरंग से बाहर निकले 9 मजदूर, CM धामी और केंद्रीय मंत्री ने किया स्वागत



उत्तरकाशी की सुरंग में से मजदूरों को निकालने का सिलसिला लगातार जारी है। मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है जिनका मुख्यमंत्री पुष्कर धामी में और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने स्वागत किया है।

2023-11-28 14:37 GMT

Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update : चट्टानों को चीर बाहर निकले मजदूर

चट्टानों को चीर बाहर निकले मजदूर, पहली एंबुलेंस अस्पताल के लिए रवाना,17 दिन से जारी है रेस्क्यू

2023-11-28 14:37 GMT

Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update : चट्टानों को चीर बाहर निकले मजदूर

चट्टानों को चीर बाहर निकले मजदूर, पहली एंबुलेंस अस्पताल के लिए रवाना,17 दिन से जारी है रेस्क्यू

2023-11-28 14:30 GMT

Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update : टनल में फंसे 5 मजदूर सुरक्षित आए बाहर, रेस्क्यू लगातार जारी

उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का काम लगातार जारी है। 5 मजदूर बाहर आ गए हैं बाकियों को भी एक एक कर बाहर निकाला जा रहा है। टर्नल के अंदर NDRF की टीम भी मौजूद हैं.

2023-11-28 14:19 GMT

Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस समय टनल के बाहर पूजन अर्चन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी एक और जहां टनल के बाहर पूजन अर्चन कर रहे हैं तो दूसरी और रैट माइनर्स ने ड्रिल पूरी कर दी है और अब वह सुरंग से बाहर निकल आए हैं। अब ड्रिलिंग पूरी होने के बाद जल्द से जल्द मजदूरों को बाहर लाया जाएगा और वह किसी भी वक्त सुरंग से बाहर आ सकते हैं। खुदाई के बाद कम पुष्कर सिंह धामी खुद सारी चीजों को मौके पर खड़े होकर देख रहे हैं। उनकी देखरेख में सारा काम किया जा रहा है और जल्द मजदूर बाहर आएंगे।

2023-11-28 14:04 GMT

Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update : टनल में ड्रिलिंग का काम लगातार जारी है।

टनल में ड्रिलिंग का काम लगातार जारी है । अधिकारियों ने जो जानकारी दी है इसके मुताबिक 58 मीटर पर पहुंच चुके हैं और 2 मीटर की ड्रिलिंग अभी बाकी है। अंदर जो मजदूर हैं उनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है। मजदूरों का कहना है कि वो अंदर को आवाज सुन पा रहे हैं और सुरंग कहां होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

2023-11-28 13:38 GMT

आखिरी दौर में उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को निकालने का मिशन, कंपन की वजह से फिर आया मलबा

उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 17 मजदूरों को निकालने की कोशिश लगातार की जा रही है। सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू की गई थी। स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनल के अंदर गए थे लेकिन अब वो बाहर निकल आए हैं। टनल में पाइप काटने के बाद जब 800mm का पाइप अंदर डालने के दौरान हुए कंपन से एक बार फिर मलबा आ गया है। इसे हटाने का काम किया जा रहा है। इसे हटाने में लगभग दो घंटे का समय लग सकता है। ताजा जानकारी के मुताबिक एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा, "मेरे हिसाब से इस ऑपरेशन को पूरा करने में पूरी रात लग जाएगी।

2023-11-28 11:45 GMT

Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: पहले होगा श्रमिकों का मेडिकल टेस्ट, टनल सीएम मौजूद

टनल के अंदर मेडिकल कैंप बनाया गया है। यहां पर डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम तैनात है। सुरंग से बाहर आने वाले सारे श्रमिकों को पहले मेडिकल परीक्षण किया जाएगा, उसके बाद उन्हें कहीं पर ले जाया जाएगा। वहीं, टनल के अंदर ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी मौजूद हैं और राहत बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं। 

Tags:    

Similar News