उप राष्ट्रपति ने कहा- बाबरी विध्वंस नरसिम्हा राव की हिंदूवादी सोच का नतीजा
नई दिल्ली: बाबरी मस्जिद गिराए जाने की घटना को लेकर उप राष्ट्रपति हमीद अंसारी ने सनसनीखेज बयान दिया है। अपने बयान में अंसारी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की हिन्दुत्ववादी सोच को इस घटना की वजह बताया।
राव पर और क्या बोले उप राष्ट्रपति
-ये बातें उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने विनय सीतापति की किताब 'हॉफ लॉयन' के लोकार्पण के मौके पर कही।
-हामिद अंसारी ने कहा, कि अगर ये देश राव के अच्छे कामों का फायदा उठा रहा है। तो वहीं उनके गलत कामों का खामियाजा भी भुगत रहा है।
-उपराष्ट्रपति ने अपने बयान में कहा, तत्कालीन पीएम नरसिम्हा राव की हिंदुत्ववादी सोच की वजह से बाबरी मस्जिद गिराई गई।
किताब के लेखक के विचार जुदा
-वहीं किताब के लेखक विनय सीतापति का कहना है कि नरसिम्हा ने कानून के हिसाब से काम किया था।
-बाबरी मस्जिद गिराए जाने में उनकी भूमिका नहीं थी।
-राव पर ये आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस को रोकने के लिए कुछ नहीं किया था।
-सीतापति का मानना है कि कांग्रेस कभी भी नरसिम्हा राव को लेकर दयालु नहीं रही है।
-राव ने मुस्लिम वोटों को रिझाने के लिए कुछ ऐसे काम किए, जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा।
-बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद कांग्रेस ने नरसिम्हा राव को हासिए पर डालने का फैसला कर लिया था।