गुजरात : मुस्लिम घरों में लगे X निशान देख बढ़ रहा आक्रोश और डर

Update:2017-11-14 16:23 IST

अहमदाबाद : गुजरात में विधानसभा चुनाव हों और कुछ सनसनीखेज ना हो। ये तो वैसी ही बात है जैसे सावन में बरखा बरसे ही नहीं। आरंभ पाटीदार नेता की बैक टू बैक कथित सेक्स सीडी से हो चुका है। इसके बाद तो जो हुआ वो कांड देख कर ऐसा लगता है कि यहां कोई तो है जो चुनावों में गड़बड़ी करने की तैयारी कर चुका है। दरअसल ये बात हम इसलिए कह रहे है क्योंकि अहमदाबाद के कई मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में घरों के बाहर लाल या पीले पेंट से एक्स के निशान बनाए गए हैं। इससे अल्पसंख्यक वर्ग में आक्रोश बढ़ने लगा है।

ये भी देखें:गुजरात चुनाव: हार्दिक की एक और कथित CD लीक, जिग्नेश आए साथ में

इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों के कान खड़े हो गए। सूत्रों के मुताबिक अभीतक ये पता नहीं चल सका है कि आखिर वो कौन लोग हैं, जो ऐसा कर रहे हैं और उनकी इसके पीछे मंशा क्या है। वहीं कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि हो सकता है की सफाईकर्मी ऐसे निशान कूड़ा उठाने के लिए लगा रहे हैं। लेकिन ये बात तबतक सही नहीं मानी जा सकती जबतक कोई इसकी पुष्टि न कर दे।

कहां नजर आए ये निशान

नशेमन अपार्टमेंट, आशियाना अपार्टमेंट, अमन कॉलोनी, टैगोर फ्लैट, तक्षशिला कॉलोनी के मुख्य द्वार पर ये निशान लगे हैं। इस बात की शिकायत राज्य चुनाव आयोग के साथ ही पुलिस से कर दी गई है।

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश के साथ ही डर भी देखा जा रहा है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से अपील करते हुए कड़ी कार्यवाही की बात कही है।

ये पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी इसी इलाके में कुछ शरारती तत्वों ने कुछ आपत्तिजनक पोस्टरों को चस्पा किया था। जिसमें मुस्लिम आबादी वाले जुहापुरा और पालडी को लेकर काफी कुछ कहा गया था।

Tags:    

Similar News