Maharashtra Politics: उद्धव की शिवसेना में हो सकती है बड़ी टूट, शिंदे गुट के दावों से महाराष्ट्र की सियासत में खलबली
Maharashtra Politics: शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता और राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने उद्धव सेना में टूट का बड़ा दावा किया है।;
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर शिवसेना के दोनों गुटों के बीच टकराव बढ़ गया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिंदे सेना के मुखिया एकनाथ शिंदे ने उद्धव गुट पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि शिवसेना के उद्धव गुट ने हमारी शिवसेना और सत्तारूढ़ महायुति की आलोचना करना नहीं छोड़ा तो उद्धव की पार्टी में 20 में से सिर्फ दो ही विधायक बचेंगे।
इस बीच शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता और राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने उद्धव सेना में टूट का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शिवसेना (यूबीटी) के तीन सांसद और चार विधायक शिंदे गुट में शामिल हो जाएंगे। इससे पूर्व शिंदे गुट के पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने भी दावा किया था कि उद्धव सेना और कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में है और जल्द ही इन दोनों दलों में बड़ी टूट हो सकती है। शिंदे गुट की ओर से किए जा रहे इन दावों से महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मची हुई है।
उद्धव के साथ बचेंगे सिर्फ दो विधायक
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के मुखिया और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव गुट की ओर से पहले दिन से ही मेरी और सत्तारूढ़ महायुति की आलोचना की जा रही है। उनकी ओर से बड़ी-बड़ी बातें की जा रही थी मगर महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है। अगर उनका यही रवैया बना रहा तो वह 20 में से शून्य खो देंगे और उनके पास सिर्फ दो ही विधायक बचेंगे।
शिंदे ने कहा कि अब समय आ गया है कि उन्हें आत्मचिंतन और आत्ममंथन करना चाहिए। शिंदे ने कहा कि हाल के दिनों में कई विपक्षी दलों और खासकर शिवसेना यूबीटी के कई नेता हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं और आगे भी यह सिलसिला बना रहेगा।
उन्होंने कहा कि देश के कई अन्य राज्यों में भी शिवसेना की मांग बढ़ रही है और आने वाले दिनों में हम अन्य राज्यों में भी अपनी पार्टी का विस्तार करेंगे। शिंदे ने कहा कि हमने बाला साहेब ठाकरे और आनंद दिघे के सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया है और आगे भी नहीं करेंगे।
उदय सामंत ने भी किया बड़ी टूट का दावा
इस बीच महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने उद्धव गुट में टूट का बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि उद्धव गुट के तीन सांसद और चार विधायक जल्द ही एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल होंगे। दावोस से लौटने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांच विधायक भी उनके संपर्क में बने हुए हैं।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार से ही उद्धव गुट में टूट की शुरुआत हो जाएगी। रत्नागिरी जिले में पूर्व विधायक समेत उद्धव गुट के कई नेता हमारी शिवसेना में शामिल होंगे। इसके बाद पश्चिम महाराष्ट्र में भी शिवसेना यूबीटी के कई नेता हमारे साथ आने के लिए तैयार बैठे हैं।
संजय राउत ने दावों पर कसा तंज
इससे पहले उद्धव गुट की ओर से उदय सामंत समेत कई विधायकों के शिंदे सेना से अलग गुट बनाने का दावा किया गया था। माना जा रहा है कि उदय सामंत ने उद्धव गुट में टूट का दावा करके उनके खिलाफ की जा रही बयानबाजी का जवाब दिया है।
उद्धव सेना की ओर से किए जा रहे दावे का उदय सामंत ने जवाब दे दिया है। उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने उदय सामंत के दावे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अब बस यही कहना बाकी रह गया है कि स्वयं उद्धव ठाकरे,आदित्य ठाकरे और मैंने शिंदे गुट में शामिल होने के लिए अर्जी लगाई है।
सियासी जानकारों का कहना है कि महाराष्ट्र की सियासत में शिंदे और उद्धव गुट के बीच टकराव बढ़ गया है और दोनों गुटों की ओर से एक-दूसरे की पार्टी में टूट का दावा किया जा रहा है। महाराष्ट्र की सियासत में चल रही इस उठापटक का जल्द ही बड़ा नतीजा दिख सकता है।