Youth Olympic: रच दिया इतिहास, 15 वर्षीय जेरेमी ने भारत को दिया स्वर्ण

Update:2018-10-09 16:31 IST

ब्यूनस आयर्स: जेरेमी ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वह भारत के लिए यूथ ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के 15 वर्षीय एथलीट जेरेमी लालरिनुगा ने भारत के लिए यूथ ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता। जेरेमी ने पुरुषों की 62 किलोग्राम भारोत्तोलन स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम किया।

इस स्पर्धा में जेरेमी ने कुल 274 किलोग्राम का भार उठाया। उन्होंने स्नैच में 124 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 150 किलोग्राम का भार उठाकर पहला स्थान हासिल किया।



यह भी पढ़ें .....यूथ ओलिंपिक गेम्स का रंगारंग आगाज, भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने किया इंडिया को रिप्रेजेंट

इस स्पर्धा का रजत पदक तुर्की के केनेर तोप्तस को हासिल हुआ। उन्होंने कुल 263 किलोग्राम का भार उठाकर दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता।

कोलंबिया के विलार मानजारेस ने कुल 260 किलोग्राम का भार उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News