Kabir Doha: सत्य वचन
Kabir Doha:जिसने मनुष्य का देह धारण किया है, उन सभी लोगो को दुःख है, ज्ञानी व्यक्ति की जिंदगी में दुःख है;
Report : Kanchan Singh
Update:2024-05-22 17:00 IST
देह धरे का दंड है, सब काहू को होय।
ज्ञानी भुगते ज्ञान करे, अज्ञानी भुगते रोय।
अर्थ- जिसने मनुष्य का देह धारण किया है, उन सभी लोगो को दुःख है। ज्ञानी व्यक्ति की जिंदगी में दुःख है । इस सच्चाई को ध्यान में रखते हुये, उस दुःख को बर्दास्त करता है, उसे तकलीफ कम होती है । अज्ञानी व्यक्ति दुःख होने के बाद रोते बैठता है और इस तरह दुःख से होने वाली तकलीफ उसे ज्यादा परेशान करती है । कुछ लोग दुःख है इस वास्तव को स्वीकार करने के बजाय दुःख से छुटकारा पाने के लिए जंतर मंतर उपायों के पीछे पड़ जाते हैं।
( लेखिका प्रख्यात ज्योतिषाचार्य हैं।)