PM Awas Yojna 2 Registration: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगें गए, जानिए कैसे करें आवेदन
PM Awas Yojna 2 Registration Process: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगें गए हैं, आइये जानते हैं कि आवेदक कैसे इसके लिए आवेदन करें और कौन इस योजना का पात्र हो सकता है।;
PM Awas Yojna (Image Credit-Social Media)
PM Awas Yojna Apply Process: अपना घर होने की ख्वाहिश हर किसी की होती है ऐसे में अगर आप यूपी में है और अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़ने के इच्छुक हैं और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं कौन इस योजना के पात्र होंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगें गए
उत्तर प्रदेश में 17.70 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना-1 के अंतर्गत पहले लाभ मिल चुका है। वहीं अब यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना-2 की शुरुआत हो गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश निवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2 के लिए बजट जारी कर दिया गया है। इसके बाद आवेदन ऑनलाइन मांगे जा रहे हैं।
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब अगर आपकी सालाना इनकम 9 लाख रूपए प्रति साल है तो आप भी इस योजना में शामिल हो सकते हैं। इसका मतलब है कि जिन लोगों की आय सालाना 9 लाख रूपए है वह अब पीएम आवास योजना 2 के पात्र हो सकते हैं। तो ऐसे में अगर आप भी सालाना 9 लाख रूपए कमा रहे हैं और आपके पास अपना कोई घर नहीं है तो आप यहां आवेदन कर सकते हैं।
ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पर इस बार इस योजना से 15 से 20 लाख लोगों को लाभ मिलने वाला है। जिसमें विकास प्राधिकरण द्वारा ईडब्ल्यूएस एलआईजी और एमआईजी मकान बनाकर दिए जाएंगे। इसके साथ ही साथ अगर आपके पास अपनी जमीन है और आप इस योजना के अंतर्गत अपना मकान बनवाना चाहते हैं तो सरकार आपको ढाई लाख रुपए तक का अनुदान भी देगी। इसके साथ ही साथ वरिष्ठ नागरिकों को 30 हज़ार रूपए की सहायता राशि भी दी जाएगी। विधवा महिलाओं को 20 हज़ार रूपए की विशेष सहायता राशि के रूप में दिया जाएगा और 12 माह में घर बनाने वालों को 10 हज़ार रूपए पुरस्कार के रूप में भी दिए जाएंगे।
योजना से जुड़ने के लिए क्या करें
अगर आप भी पीएम आवास योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आइये जान लेते हैं कि आप कैसे और कब आवेदन कर सकते हैं और आपको कैसे अपने सपनों का घर मिल सकता है। पीएम आवास योजना की शुरुआत जहां 2015 में की गई थी वहीं इस योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को जोड़ा गया जिनके पास आश्रय न हो साथ ही जो लोग कच्चे और टूटे हुए घरों में रहते हो या वह लोग जो बेसहारा और घुमंतू जीवन जी रहे हो।
इन लोगों को नहीं मिलेगा इस योजना से लाभ
- जिनके पास कोई बाइक या ऑटो जैसे वाहन हों।
- मशीन से चलने वाले कृषि उपकरण हों।
- ऐसा कोई परिवार का सदस्य जो सरकारी नौकरी में हो।
- जिनका किसान क्रेडिट कार्ड पर 50000 या उससे ज्यादा कर लोन हो।
- जिनके पास सरकार में पंजीकृत बिजनेस हो या इनकम टैक्स देते हो।
- जिनके परिवार का कोई सदस्य ₹15000 प्रति माह से अधिक कामता हो।
- जिस व्यक्ति के पास 2.5 एकड़ या इससे ज्यादा की संचित भूमि हो।