Bollywood की इस हसीना ने अपनी शादी में पहनी थी सिर्फ 3 हजार की साड़ी
Amrita Rao Wedding Outfit: बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी अदाकारा भी हैं, जिन्होंने अपनी शादी को बेहद ही सिंपल रखा था और सिर्फ लाख रुपए ही उनकी शादी का पूरा बजट था। आइए बताते हैं कि वो अदाकारा कौन सी हैं।;
Amrita Rao Wedding Budget: बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी एक्टर या एक्ट्रेस की शादी होती है, तो बड़े ही धूम धाम से होती है, कोई एक्टर डेस्टिनेशन वेडिंग करता है तो वहीं किसी की वेडिंग इतने रॉयल अंदाज में होती है कि देश भर में उसी की चर्चा होती है। आज के समय में ज्यादातर सेलेब्स डेस्टिनेशन वेडिंग ही प्लान करते हैं, जी हां! कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण समेत कई और स्टार्स ने डेस्टिनेशन वेडिंग ही की थी और साथ ही शादी में करोड़ों रुपए भी खर्च किए थे, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी अदाकारा भी हैं, जिन्होंने अपनी शादी को बेहद ही सिंपल रखा था और सिर्फ लाख रुपए ही उनकी शादी का पूरा बजट था। आइए बताते हैं कि वो अदाकारा कौन सी हैं।
अमृता राव ने अपनी शादी में पहनी थी 3 हजार की साड़ी (Amrita Rao Wedding Outfit)
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव को तो आप सभी जानते ही होंगे, अमृता राव को उनकी फिल्म "विवाह" से देश भर में पहचान मिली थी, उनकी ये फिल्म आज भी इतनी हिट है कि दर्शक इसे चाहे जितनी बार भी देख लें, बोर नहीं होते। अमृता राव आज फिल्मी दुनिया से दूर हैं और अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमृता राव ने अपनी शादी में बेहद ही सस्ती साड़ी पहनी थी, जहां स्टार्स अपनी शादी के दिन डिजाइनर और लाखों के आउटफिट पहनते हैं, वहीं अमृता राव ने सिर्फ 3 हजार रुपए की साड़ी पहनकर शादी की थी, और लाख रूपये तो उनकी पूरी शादी का बजट था। सिर्फ अमृता ने ही इतनी सस्ती साड़ी नहीं पहनी थी, बल्कि उनके पति अनमोल का भी वेडिंग ड्रेस इतने ही रुपए का था।
अमृता राव खुद इसका खुलासा कर चुकीं हैं, अभिनेत्री ने बताया कि वह अपनी शादी में डिजाइनर आउटफिट नहीं पहनना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना था, उनकी साड़ी सिर्फ 3 हजार की थी, जिसके साथ उन्होंने नकली ज्वैलरी पहनी थी, सिर्फ उनका मंगलसूत्र 18 हजार का था।
डेढ़ लाख में हो गई थी शादी (Amrita Rao Total Wedding Budget)
अमृता राव ने यह भी बताया कि वह अनमोल संग अपनी शादी की खुशियां मनाना चाहतीं थीं, इस वजह से उन्होंने अपनी शादी में बहुत से लोगों को इनवाइट भी नहीं किया था, सिर्फ कुछ परिवार वालों और खास दोस्तों की मौजूदगी ने सात फेरे लिए थे। अमृता राव और अनमोल के वेडिंग वेन्यू का प्राइस 11 हजार था और इनकी पूरी शादी करीब डेढ़ लाख में हो गई थी।