Anil Ambani Love Story: पहली नजर में टीना पर दिल हार बैठे थे अनिल अंबानी, शादी के लिए बेलने पड़े पापड़
Anil Ambani Love Story: अंबानी परिवार की छोटी बहू बनना टीना के लिए आसान नहीं था, क्योंकि अनिल के पेरेंट्स इस शादी के लिए राजी नहीं थे। फिर कैसे हुई दोनों की शादी? आइए जानें।;
Anil Ambani And Tina Ambani Love Story: अनिल अंबानी (Anil Ambani) बिजनेस वर्ल्ड का एक जाना माना चेहरा हैं। अब जब उनकी कंपनियां पटरी पर लौट रही हैं तो वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। कंपनी को एक बार फिर ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए अनिल के साथ उनके पूरे परिवार (Anil Ambani Family) ने भी काफी मेहनत की है। वहीं, उनकी पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) भी उनके साथ हर मुश्किल घड़ी में डटकर खड़ी रहीं। अनिल अंबानी ने साल 1991 में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रहीं टीना मुनीम से शादी की थी। लेकिन अंबानी परिवार की छोटी बहू बनना टीना के लिए आसान नहीं था, क्योंकि अनिल के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वह एक एक्ट्रेस से शादी करें। तो फिर कैसे हुआ दोनों का प्यार मुकम्मल? आइए जानते हैं अनिल और टीना अंबानी की लव स्टोरी के बारे में।
कैसे शुरू हुई थी अनिल और टीना अंबानी की लव स्टोरी (Anil Ambani And Tina Ambani Love Story In Hindi)
बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) की एक्ट्रेस टीना मुनीम से पहली मुलाकात साल 1986 में हुई थी। उस वक्त टीना बॉलीवुड की टॉप की हीरोइन थीं। अनिल ने टीना को सबसे पहली बार एक मैरिज फंक्शन में देखा था। उस शादी में टीना ब्लैक कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थीं और काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं। ऐसे में अनिल की भी निगाहें उनपर टिक गईं। एक शो में अनिल अंबानी ने खुलासा किया था कि मैंने एक कॉमन फ्रेंड की शादी में पहली बार टीना को देखा था और पहली ही नजर में मुझे वो आ गई थी। हालांकि इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
कुछ समय बाद दोनों की दूसरी मुलाकात अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुई। वहां दोनों को आपस में इंट्रोड्यूस कराया गया। तब अनिल ने टीना से बाहर घूमने चलने के लिए कहा था। लेकिन टीना ने अनिल के साथ बाहर चलने से मना कर दिया। हालांकि डेस्टिनी को कुछ और ही मंजूर था। साल 1986 में टीना की एक भतीजी ने एक बार फिर अनिल और टीना की मुलाकात कराई। टीना उनसे नहीं मिलना चाहती थीं, लेकिन भतीजी के बार-बार कहने पर वह राजी हो गईं। इस मुलाकात में टीना को भी अनिल भा गए। एक्ट्रेस सबसे ज्यादा इंप्रेस अनिल की सादगी से हुई थीं। दोनों में कनेक्टिंग प्वाइंट ये भी था कि दोनों ही गुजराती फैमिली से आते थे। ऐसे में दोनों ने उसी भाषा में ही बात की और यहीं से शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी।
लव स्टोरी में बड़ा ट्विस्ट
वो कहते हैं कि प्यार को कई मुश्किल परीक्षाओं को पास करना होता है। उसी तरह इस कपल की लव स्टोरी में भी एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आया। अनिल अंबानी ने अपने और टीना के बारे में जब अपने परिवार को बताया तो उन्होंने इस रिश्ते के लिए इनकार कर दिया। अनिल के माता-पिता नहीं चाहते थे कि कोई एक्ट्रेस उनके घर की बहू बने। दरअसल, अनिल के पेरेंट्स का मानना था कि एक्ट्रेस आम लड़कियों से अलग होती है और उन्हें संस्कारों की समझ नहीं होती। परिवार के प्रेशर में आकर अनिल ने टीना से दूरी बनाने का फैसला कर लिया और इसकी जानकारी टीना को दी। लेकिन अनिल के इस फैसले पर उनका कोई रिएक्शन नहीं आया। हालांकि इस बात से टीना का दिल टूट गया था।
दोनों ने बात करना बंद कर दिया। करीब चार साल तक इस कपल के बीच कोई बात नहीं हुई थी। लेकिन दिल में एक दूसरे के लिए प्यार तब भी जिंदा था। इसका एहसास दोनों को एक भूकंप ने कराया। दरअसल, 1989 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा भूकंप आया था। उस वक्त टीना वहीं पर थीं। जब इस बात की खबर अनिल को हुई तो उन्होंने किसी तरह उनका नंबर खोजा और टीना को कॉल किया। टीना के फोन उठाने पर उन्होंने केवल इतना पूछा कि क्या तुम ठीक हो? टीना के सेफ होने की खबर सुनते ही अनिल ने फोन कट कर दिया था। अनिल के इस व्यवहार से उन्हें काफी हैरानी हुई। टीना से भी रहा नहीं गया। उनके जेहन में पुरानी यादें फिर से ताजा हो गईं और दोनों ने फिर बातचीत शुरू कर दी।
दूसरी लड़की की तलाश कर रहा था अंबानी परिवार
इधर, अंबानी परिवार अनिल के लिए लड़की की तलाश कर रहा था। हालांकि अनिल हर रिश्ते को रिजेक्ट कर देते थे, क्योंकि उनके दिल में केवल टीना थीं। आखिरकार परिवार को बेटे की जिद के आगे झुकना पड़ा। अंबानी परिवार ने इस शादी के लिए हामी भर दी। 1991 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए और इस तरह टीना अंबानी धीरूभाई अंबानी की छोटी बहू बन गईं।