New CM of Delhi Rekha Gupta Family: जानिए दिल्ली की नई सीएम के परिवार में कौन-कौन है, क्या करते हैं उनके पति और बच्चे

New CM of Delhi Rekha Gupta Family: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता शालीमार बाग से निर्वाचित विधायक हैं आइये जानते हैं उनके परिवार में कौन कौन है और उनके पति क्या करते हैं।;

Update:2025-02-20 15:00 IST

New CM of Delhi Rekha Gupta Family

New CM of Delhi Rekha Gupta Family: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता का नाम भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को घोषित कर दिया। वह शालीमार बाग से निर्वाचित विधायक हैं साथ ही आज दिल्ली की सीएम के रूप में शपथ लेंगीं। आइये जानते हैं आखिर रेखा गुप्ता के परिवार में कौन-कौन है और उनके पति क्या करते हैं।

दिल्ली की नई सीएम के परिवार में कौन-कौन

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता का राजनीतिक जीवन कई तरह के उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। वहीँ उनके परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया है। उनके पति मनीष गुप्ता एक व्यवसायी हैं। गौरतलब है कि रेखा गुप्ता दिल्ली में बीजेपी की एक लोकप्रिय नेता के रूप में अपनी छवि बनाई है। दिल्ली के सीएम के रूप में रेखा चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगीं। वहीँ कल हुई विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया।

New CM of Delhi Rekha Gupta Family (Image Credit-Social Media)


भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की राजनीति में 27 साल के बाद अपनी वापसी की है। साथ ही रेखा गुप्ता के रूप में दिल्ली को नई मुख्यमंत्री मिल गईं हैं। रेखा गुप्ता ने विधानसभा चुनाव में शालीमार सीट से अपनी जीत दर्ज करें। उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी को काफी बड़े अंतर से हराया है।

New CM of Delhi Rekha Gupta Family (Image Credit-Social Media)


जहां एक ओर रेखा गुप्ता का राजनीतिक जीवन काफी चर्चा में बना हुआ है वहीँ आपको बता दें कि वो एक समाजसेविका भी रहीं है। उनका राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से प्रारंभ हुआ था और आज वो दिल्ली की राजनीति में एक चर्चित चेहरा बनकर उभरी हैं।

New CM of Delhi Rekha Gupta Family (Image Credit-Social Media)

 दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता एक व्यवसायी हैं दोनों की शादी साल 1998 में हुई थी। उनके पति भले ही राजनीति में सक्रिय नहीं है लेकिन वो रेखा गुप्ता के राजनीतिक सफर में अपना पूरा सहयोग देते हैं। रेखा गुप्ता और मनीष गुप्ता के दो बच्चे हैं जिनमें उनका बेटा निकुंज गुप्ता पिता के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है वहीं बेटी हर्षिता गुप्ता भी व्यवसाय में अपना बढ़ चढ़कर योगदान देती हैं। 

Tags:    

Similar News