Nargis Fakhri Family: नरगिस फाखरी की बहन पर लगे गंभीर आरोप, जानें परिवार में है कौन-कौन
Nargis Fakhri Family: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस की बहन आलिया पर हत्या करने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी गर्लफ्रेंड की जान ले ली।;
Nargis Fakhri Sister: 'रॉकस्टार' फेम नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) की बहन आलिया फाखरी (Aliya Fakhri) को लेकर एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अभिनेत्री की बहन पर डबल मर्डर का आरोप लगा है, जिसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क पुलिस (New York Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आलिया ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी करेंट गर्लफ्रेंड की हत्या गैराज में आग लगाकर कर दी। नरगिस का फिलहाल इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है। आइए जानें पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस की बहन आलिया (Aliya Fakhri) ने न्यूयॉर्क में अपने 35 साल के एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी 33 वर्षीय गर्लफ्रेंड अनास्तासिया एटिएन की हत्या करने के लिए उनके घर के गैराज में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि एडवर्ड और आलिया पहले रिलेशनशिप में थे, लेकिन एक साल पहले दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था। लेकिन आलिया उसका रिजेक्शन एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थी, ऐसे में कथित तौर पर बदला लेने के लिए उसने दो मंजिला गैराज में आग लगा दी, जिसमें एडवर्ड और अनास्तासिया रहते थे।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पीड़ितों की दुखद मौत धुएं में सांस लेने और जलने की वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। मामले में नरगिस की मां का कहना है कि उनकी बेटी का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें नहीं लगता कि वो किसी की हत्या करेगी। वो ऐसी इंसान नहीं है।
नरगिस फाखरी के परिवार में है कौन-कौन (Nargis Fakhri Family)
नरगिस फाखरी एक अमेरिकी फैशन मॉडल व अभिनेत्री हैं। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1979 को क्वींस, न्यूयॉर्क में मोहम्मद फाखरी और मैरी फाखरी के घर (Nargis Fakhri Parents) हुआ था। उनके पिता एक पाकिस्तानी और माँ चेक Czech हैं। जब वह छह साल की थीं तो उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे। इसके कुछ साल बाद उनके पिता की मौत हो गई थी। फाखरी न्यूयॉर्क के मोहेगन झील, यॉर्कटाउन में पली बढ़ी हैं। उनकी एक छोटी बहन आलिया फाखरी भी हैं। जिन पर हत्या का आरोप लगा है।
एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने सबसे पहले अमेरिका में एक मॉडल के रूप में काम किया था, इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। उन्हें भारत में सबसे ज्यादा पहचान 2011 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म रॉकस्टार से मिली। इसके अलावा उन्होंने मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, स्पाई और हाउसफुल 3 में काम किया। स्पाई एक हॉलीवुड प्रोडक्शन थी।