Christmas 2022 Recipe: इस क्रिसमस घर पर बनाएं कैफे जैसी कोल्ड कॉफी, जानें रेसिपी

Christmas 2022 Cold Coffee Recipe: कॉफी और चाय किसे पसंद नहीं होता। लेकिन, ज्यादातर लोग कोल्ड कॉफी (Cold Coffee) पीने के लिए मार्केट या CCD या किसी रेस्टुरेंट की ओर रुख करते हैं।

Report :  Anupma Raj
Update: 2022-12-14 05:39 GMT

Cold Coffee Recipe (Image: Social Media)

Christmas 2022 Cold Coffee Recipe: कॉफी और चाय किसे पसंद नहीं होता। लेकिन, ज्यादातर लोग कोल्ड कॉफी (Cold Coffee) पीने के लिए मार्केट या CCD या किसी रेस्टुरेंट की ओर रुख करते हैं। हालांकि कॉफी तो हर कोई बनाना जानता है लेकिन अगर आपको कोल्ड कॉफी बनाने का तरीका नहीं पता हो तो फिर कॉफी पीने में मजा नहीं आता। कोल्ड कॉफी बनाने के लिए बस कुछ ट्रिक आपको पता हो तो आप भी घर पर ही बेस्ट कोल्ड कॉफी बना सकते हैं।

ऐसे में हम आपको यहां कुछ ट्रिक्स बता रहें हैं जिससे आप घर पर ही टेस्टी कोल्ड कॉफी बना सकते हैं। आप इन ट्रिक्स को फॉलो कर डिलीशियस कोल्ड कॉफी बनाएं। तो आइए जानते हैं कोल्ड कॉफी की आसान रेसिपी (Ice Cold Coffee Recipe):

कोल्ड कॉफी बनाने के लिए जरूरी सामग्री (Cold Coffee Recipe Ingredients)

2 कप: ठंडा दूध

 2 चम्मच: चीनी

आवश्यकतानुसार: कोको पाउडर

 5 से 6: आइस क्यूब्स

2 चम्मच: गुनगुना पानी

2 चम्मच: कॉफी

कोल्ड कॉफी बनाने की विधि (Cold Coffee Banane Ki Vidhi)

कोल्ड कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें कॉफी डालें।

अब इसके बाद इसमें आप 2 चम्मच पानी मिक्स कर लें।

फिर इसके बाद इसे 10 से 15 मिनट तक अच्छे से मिक्स कर लें। 

अब जब कॉफी का कलर हल्का हो जाए तो मिक्स करना बंद कर लें।

Cold coffee

अब इसके बाद ठंडा दूध को मिक्सर में इसमें डालें। 

फिर इसमें चीनी और कॉफी का मिक्सचर भी डाल दें।

इसके बाद कुछ आइस क्यूब्स को डालें और मिक्स कर लें।

अब इसके बाद इस तैयार कोल्ड कॉफी को 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।

जब यह ठंडा हो जाए तो इसके बाद इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें।

इस खास ट्रिक को रखें ध्यान

ध्यान रखें आप ice अपने जरूरत के हिसाब से डालें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे कि कॉफी में अगर आप सामान्य आइसक्यूब्स डालेंगे तो इनके घुलने पर कोल्ड कॉफी पतली और फीकी हो सकती है। तो ऐसे में चीनी और कॉफी मिलाकर आइसक्यूब्स तैयार करें और इसे ही कॉफी में डालें, तब मजा दोगुना हो जाएगा।


Tags:    

Similar News