इस फेस्टिव सीजन अपनाएं ब्लाउज के ये डिजाइन, बन जाए ब्यूटी विद स्टाइल क्वीन
जब हर तरफ वेस्टर्न का बोलबाला है ऐसे में हम इंडियन साड़ी की बात करें तो आपको हंसी आ जाए। लेकिन आपका दिल जानता होगा कि असली खूबसूरती 6 गज की साड़ी में ही दिखती है। आज वर्ल्ड के हर कोने में इंडियन ब्यूटी, इंडियन स्टाइल देखने को मिलता है।
जयपुर: जब हर तरफ वेस्टर्न का बोलबाला है ऐसे में हम इंडियन साड़ी की बात करें तो आपको हंसी आ जाए। लेकिन आपका दिल जानता होगा कि असली खूबसूरती 6 गज की साड़ी में ही दिखती है। आज वर्ल्ड के हर कोने में इंडियन ब्यूटी, इंडियन स्टाइल देखने को मिलता है। इंडियन साड़ी और उसके साथ स्टाइलिश ब्लाउज की बात ही कुछ और होती है। इसमें लेडिज की ऑरिजनल ब्यूटी निखर कर सामने आती है। शादी हो या पार्टी या फिर कोई भी फैमिली फंक्शन लोग ट्रेडिशनल को ही तरजीह दी जाती है।
कितनी बार हुआ LOVE, कितनी बार ब्रेकअप, लव लाइफ के बारे में सब बता देगी ये लाइन
वैसे भी आजकल फेस्टिवल का सीजन है। इसमें हर कोई खूबसूरत और सबसे अलग दिखना चाहता है।इनमें ट्रेडिशनल ड्रेस और उसमें भी साडी को ज्यादा पहना जाता है। वैसे तो आजकल साड़ी पहनने के स्टाइल में चेंजेज आ गए है। कई तरह से साड़ियां पहनी जा रही है और उन साडियों के साथ हॉट स्टाइलिश ब्लाउज भी पहने जा रहे हैं।साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज आपकी खूबसूरती बढ़ाते हैं तो हम लेकर आए है आपके लिए कुछ ऐसे ही ब्लाउज के डिजाइन जो आपको और भी खूबसूरत बनाएंगे और इस सीजन दिखेगी आप सबसे अलग और स्टाइलिश.....
* ये डिजाईन गर्दन की शोभा बढ़ा देता है और साथ ही यह सबसे अच्छा कलेक्शन है इसमें आप खुद को सबसे अलग दिखा सकती है।
SHORT हाइट वाले लड़के अपनाएं ये ट्रिक्स, दिखेंगे TALL , हर लड़की देखकर इंप्रेस
* ये ब्लाउज की डिजाईन सबसे अलग लुक देती है और साथ ही यह हर किसी पर भी आसानी से जच सकते है।
यह डिजाईन सबसे हटके और आपको कूल लुक देती है और साथ ही यह उन लडकियों पर ज्यादा अच्छे लगते है जिनका फेस लम्बा हो।
* ब्लाउज की डिजाईन आज भी सबसे ज्यादा चलती है। जो हर लडकी पर जचते है, साथ ही यह आपको बेहतरीन लुक भी देता है