Kitchen Hacks: बेकिंग सोडा की जगह इस सोडा से चमकाएं स्लैब, आ जाएगी चमक

Kitchen Hacks : हम ऐसे कई लोग घर में किचन स्लैब या फिर टीले पर जमा हुई गंदगी और चिपचिपेपन से परेशान रहते हैं। आज हम आपको इसे साफ करने के कुछ आसान तरीके बताते हैं।;

Update:2023-12-21 08:30 IST

remove oil stickiness from slab

Kitchen Hacks : जब हम किचन में खाना बनाते हैं तो उसे समय कढ़ाई के तेल मसाले के छीटें अक्सर टाइल्स और स्लैब पर गिर जाते हैं जिसकी वजह से चिपचिपापन होने लगता है। शुरुआत में तो पता नहीं चलता लेकिन धीरे-धीरे जमीन पर बाप और धूल मिट्टी चिपकने लगती है तो यह बहुत ज्यादा बुरे लगने लगते हैं और इन्हें साफ करना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन यदि हम पोछा लगाते समय कुछ मिनट का समय निकालकर गैस के आसपास के हिस्से टाइल्स और स्लैब को डिटर्जेंट लगाकर साफ कर लें तो हम इस तरह के चिचिपेपन से बच सकते हैं। हालांकि यहां पर बात यह आ जाती है कि आखिरकार रोज इतना समय कौन निकालेगा। आप भी इस समस्या से परेशान है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से सफाई कर सकते हैं।

ऐसे दूर करें चिपचिपापन

सबसे पहले तो किचन स्लैब और टाइल्स पर सफाई करने के लिए आसपास के सारे सामान को हटा दें। इसके बाद एक बाउल में गर्म पानी लेकर उसमें दो चम्मच कास्टिक सोडा डाल दें। इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भरने के बाद अच्छी तरह से छिड़क दें। पानी छिड़कने के बाद कास्टिक तो सोडा का पेस्ट स्क्रब में लगाकर 15 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। अब आपको बर्तन साफ करने वाला स्टील का स्क्रबर लेना है और टाइल्स को रगड़ना है। रगड़ने के बाद आप इसे गीले कपड़े से पहुंच सकते हैं या फिर पानी से धोने की जगह हो तो वह भी कर सकते हैं। साफ करने के बाद इसे वाइपर या फिर सूती कपड़े से सुखा लें।

साबुन के टुकड़े

कास्टिक सोडा के अलावा आप कपड़े धोने के साबुन के छोटे-छोटे टुकड़ों से भी स्लैब को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं। कई बार महिलाएं टुकड़ों को बेकार समझकर फेंक देती हैं लेकिन इससे फेंकने की जगह आप स्लैब साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इन छोटे-छोटे टुकड़ों को गर्म पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए रखना है और जब यह भूल जाएंगे तो आप उन्हें स्प्रे की तरह स्लैब पर छिड़क सकते हैं। घुले हुए पानी को अच्छी तरह छिड़कने के बाद स्क्रब लगाकर कुछ देर छोड़ दें और फिर बर्तन मांजने के स्टील वाले स्क्रबर से अच्छी तरह से रगड़ दें। इसके बाद इसे साफ पानी से धोकर या गीले कपड़े से पोंछ कर साफ करें और सूती कपड़े से सुखा लें। यह दोनों ही तरीके स्लैब और टाइल्स पर मौजूद हुई गंदगी और चिपचिपेपन को दूर करने में मददगार है।

Tags:    

Similar News