Fate Note: फटे नोट को घर पर कर सकते हैं सही, जानिए कैसे
How to Repair Torn Money: आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में फटे नोट को सही करने का जबरदस्त नुस्खा बताने वाले हैं।;
Fate Note Ko Sahi Karne Ka Tarika: आज के समय में पूरी दुनिया ही पैसों के पीछे भाग रही है, क्योंकि इतनी महंगाई के जमाने में पैसों के बिना जिंदगी नहीं गुजारी जा सकती। कुछ लोग तो पैसे कमाने के चक्कर में दिन-रात एक कर देते हैं, इतनी मेहनत की कमाई यदि कहीं फालतू जगह खर्च होती है तो बहुत बुरा भी लगता है। कई बार ऐसा हो जाता है कि किसी चीज में फंसकर नोट फट जाती है, या जल्दी-जल्दी के चक्कर में हम दुकानदार से फटी नोट ले लेते हैं, फटी नोट देखकर ही हमारी जान निकल जाती है कि अब इसे कैसे इस्तेमाल करें, आइए आज हम आपको एक ऐसा गजब का नुस्खा बताते हैं, जिससे फटी हुई नोट को आप घर बैठे ही रिपेयर कर सकते हैं।
घर पर रिपेयर करें फटी हुई नोट (How to Repair Torn Money At Home)
अधिकतर लोगों के साथ ऐसा होता है कि कई बार जाने अनजाने में लोग वॉशिंग मशीन में वे कपड़े भी डाल देते हैं, जिसमें कुछ नोट पड़ी रहती है, और जब मशीन में ये कपड़े धुलते हैं तो नोट बुरी तरह फट जाती है, या कई बार तो छोटे बच्चे ही खेल-खेल में नोट फाड़ देते हैं, या फिर ऐसा भी होता है कि दुकानदार ही फटी नोट पकड़ा देते हैं, फटी नोट अपने पास देख किसी का भी दिमाग खराब हो सकता है, क्योंकि इन नोटों को कोई लेना ही नहीं चाहता, वैसे तो फटी नोटों को बैंक में भी बदला जा सकता है, लेकिन 10, 20 या 50 की नोट लेकर बैंक जाने में भी आलस आता है, क्योंकि बैंक जाने में जितना फायदा नहीं होगा, उतना तो किराया ही लग जायेगा। लेकिन अब आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम एक ऐसा उपाय बताएंगे, कि आप घर पर ही अपनी फटी नोट को सही कर पाएंगे।
घर पर फटी हुई नोट को रिपेयर करने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ फेविकोल की जरूरत पड़ेगी। कुछ लोग तो फटी नोट जोड़ने के लिए ट्रांसपेरेंट टेप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन टेप का इस्तेमाल किया गया नोट तो और भी कोई नहीं लेना चाहता, इस वजह से नोट चिपकाने के लिए हमेशा फेविकोल का ही इस्तेमाल करें। यदि आपकी नोट बीच से फट गई है तो फेवीकोल लगाकर उसे हाथों की मदद से अच्छे से जोड़ें। इससे आपकी फटी हुई नोट चिपक जायेगी। लेकिन ध्यान रहें कि यदि नोट बहुत ज्यादा फट गई है तो बैंक से ही अपनी नोट बदल लें, आपको फटी हुई नोट को पूरी कीमत मिलेगी।