Janmashtami Wishes 2024: इस तरह भेजें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं सभी को, श्री कृष्ण के जन्म पर करें जश्न की तैयारी

Janmashtami Wishes 2024: श्री कृष्ण जन्माष्टमी इस साल 26 अगस्त को मनाई जाएगी वहीँ इस दिन को और भी ख़ास बनाते हैं ये सन्देश आइये एक नज़र डालते हैं जन्माष्टमी शुभकामना सन्देशों पर।;

Update:2024-08-25 09:52 IST

Janmashtami Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

Janmashtami Wishes 2024: जन्माष्टमी जल्द आने वाली है, और ये समय होता है एक साथ आने और भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने का।ये त्योहार आनंद, भक्ति और प्रेम फैलाने के बारे में होता है। साथ ही इस दिन सभी भक्त अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस त्योहार को धूम धाम से मनाते हैं। वहीँ ये कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएँ और उत्सव की खुशियाँ साथ मनाने का भी एक शानदार अवसर है। आप भी अपने प्रियजनों को जन्माष्टमी की शुभकामना के सन्देश भेज सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं इन संदेशों पर।

जन्माष्टमी शुभकामना सन्देश (Janmashtami Wishes 2024)

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं

आप खुशियों के दीप जलाएं

परेशानी आपसे आंखे चुराए

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,

बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी शुभकामनाएं।

हाथी घोड़ा पालकी

जय कन्हैया लाल की

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवाय

एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे

हे नाथ नारायण वासुदेवा

शुभ और मंगलमय जन्माष्टमी।

गोकुल में उनका निवास

करते हैं गोपियों के संग रास

देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया

ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया

जन्माष्टमी मंगलदायक हो।

राधा की भक्ति

मधुर मुरली की मिठास

माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास।

आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी।

माखन चोर नंद किशोर

बांधी जिसने प्रीत की डोर

हरे कृष्ण हरे मुरारी

पूजती जिन्हे दुनिया सारी

आओ उनके गुण गाएं

सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं

हैप्पी जन्माष्टमी !

माखन चुराकर जिसने खाया

बंसी बजाकर जिसने नचाया

खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

नन्द के घर आनंद भयो,

जय कन्हैया लाल की,

हाथी घोड़ा पालकी,

जय कन्हैया लाल की।

शुभ जन्माष्टमी।

श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा,

एक मात स्वामी सखा हमारे,

हे नाथ नारायण वासुदेवा। जय श्री कृष्ण

आओ उनके गुण गाएं

सब मिल के जन्माष्टमी मनायें

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। 

Tags:    

Similar News