Kannauj News: बाग में युवक-युवती के पेड़ से लटकते मिले शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Kannauj News: युवक और युवती के शव अलग-अलग पेड़ पर दुपट्टे के फंदे से लटके हुए थे। वहां के हालात देखकर आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या करके आत्महत्या का रूप देने के लिए शवों को फंदे से लटकाया गया था।;

Update:2023-03-16 23:31 IST
File Photo of Kannauj Police (Pic: Newstrack)

Kannauj News: शहर के एक बाग में युवक-युवती के पेड़ पर फंदे से लटके शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। युवक और युवती के सब अलग-अलग पेड़ पर दुपट्टे के फंदे से लटके हुए थे। वहां के हालात देखकर आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या करके आत्महत्या का रूप देने के लिए शवों को फंदे से लटकाया गया था। युवक और युवती कहां के हैं इसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले में पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या किए जाने की बात कह रही है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसमें जो भी तथ्य आएंगे उस तथ्य के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौसरापुर गांव के एक बाग में युवक-युवती के शव पेड़ के फंदे से लटके दिखे जाने के बाद वहां हड़कंप मच गया। जैसे ही सूचना पूरे इलाके में फैली तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण हत्या कर पेड़ मैं लटकाए जाने की चर्चा करने लगे तो वहीं कुछ लोग प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या किए जाने की बात करते नजर आए। मामले की जानकारी जैसे ही गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस को हुई तो वह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने फंदे से लटक रहे युवक और युवती के शव को नीचे उतरवाकर गहनता से मामले की जांच शुरू की और उनका पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी कुमार अनुपम सिंह का कहना है कि गुरसहायगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक-युवती के द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गहनता से मामले की जांच शुरू कर दी है, इसमें जो भी तथ्य आएंगे उस तथ्य के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News