Karwa Chauth Wishes Messages: करवा चौथ पर भेजिए ये शुभकामना सन्देश और बनाइये अपना रिश्ता और मज़बूत

Karwa Chauth Wishes Messages: करवा चौथ के दिन भेजिए ये खूबसूरत शुभकामना सन्देश जो आपके रिश्ते को और भी ज़्यादा मज़बूत और खुशनुमा बना देंगे।

Update: 2023-11-01 01:30 GMT

Karwa Chauth Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

Karwa Chauth Wishes Messages: करवा चौथ का ख़ास दिन सभी सुहागिनों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है इस दिन वो अपने पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए व्रत रखतीं हैं। ये व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखा जाता है उसके बात पति द्वारा उन्हें पानी और खाना खिलाकर व्रत खोल दिया जाता है। ये परिवारों के लिए एक साथ आने और पति-पत्नी के बीच के बंधन का जश्न मनाने का भी समय होता है। यहाँ हम आपके लिए करवा चौथ 2023 के कुछ शुभकामना सन्देश और इमेजेस लेकर आये हैं।

करवा चौथ शुभकामना सन्देश

Karwa Chauth Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

1 . जो मेरी हर मुस्कान की वजह है, जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,

ऐसे प्रिय पतिदेव को करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

लव-यू-फॉर एवर एंड एवर।

करवा चौथ की शुभकामनाएं!

Karwa Chauth Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

2.करवा चौथ का ये त्यौहार

आये और लाये खुशियां हजार

यही है दुआ हमारी

हम हर बार मनाये ये त्यौहार

सलामत रहे आप और आपका परिवार

Karwa Chauth Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

3. सुख.दुःख में हम-तुम

हर पल साथ निभाएंगे

एक जन्म नहीं सातों जन्म

पति-पत्नी बन आएंगे

Karwa Chauth Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

4. चांद की पूजा करके,

करती हूं मैं दुआ तुम्हारी सलामती की

आपको लग जाए मेरी उमर, यही करवा चौथ के दिन दुआ करती हूं

करवा चौथ की शुभकामनाएं!

Karwa Chauth Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

5. माथे की बिंदिया चमकती रहे

हाथों में चुडिया खनकती रहे

पैरों की पायल झनकती रहे

पिया संग प्रेम बेला सजती रहे

हैप्पी करवा चौथ

Karwa Chauth Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

6. इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ

दुख सारे मिट गए, हुआ ख़ुशियों का आग़ाज

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Karwa Chauth Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

7. सफल हो ये त्यौहार हमारा

जब तक ना देखे चेहरा आपका

ना सफल हो ये त्यौहार हमारा

आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा

जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत

और कर दो करवा चौथ सफल हमारा…

हैप्पी करवा चौथ!

Karwa Chauth Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

8. करवा चौथ का पावन व्रत

आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि

आप ही के प्रेम और सम्मान ने

जीवन को नया रंग दिया हैं…

करवा चौथ की शुभकामनाएं..!

Karwa Chauth Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

9. अपने हाथों में चूड़ियां सजाये

माथे पर अपने सिन्दूर लगाए

निकली हर सुहागन चांद के इंतज़ार में

ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूरी करे!

Karwa Chauth Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

10. चांद की चमक के साथ

सांसों की महक के साथ

श्रद्धा की रात लिए विश्वास की सौगात लिए

पती की मंगल कामना लिए आई है यह खास रात

करवा चौथ की शुभकामनाएं!

Tags:    

Similar News