Mahira Khan In Suit: माहिरा खान की तरह पहनेंगी सूट तो हर कोई हो जाएगा फिदा, देखें कलेक्शन

Mahira Khan Suit Collection: देसी लुक के साथ ही माहिरा खान वेस्टर्न ड्रेसेस में भी बला की खूबसूरत लगती हैं। आइए देखें सूट में उनके कुछ खूबसूरत लुक्स।

Written By :  Shreya
Update:2024-12-17 11:06 IST

Mahira Khan (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Mahira Khan Suit Collection: एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल और बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं और भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं। माहिरा ना केवल अपनी फिल्मों बल्कि अपनी खूबसूरती और फैशन के चलते भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं। वह अक्सर अपने स्टाइल के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं। देसी लुक के साथ ही वह वेस्टर्न ड्रेसेस में भी बला की खूबसूरत लगती हैं। हालांकि फैंस को उन्हें ज्यादातर एथनिक लुक (Mahira Khan Ethnic Look) में देखना ही पसंद आता है। आज हम माहिरा खान के सूट में कुछ कमाल के देसी लुक दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी किसी पार्टी या शादी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। आइए देखते हैं उनका जबरदस्त सूट कलेक्शन।

माहिरा खान का सूट कलेक्शन (Mahira Khan In Suit Photos)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

माहिरा खान ने हाल ही में अपनी ये तस्वीरें (Mahira Khan Photos) सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें वह खूबसूरत सूट में नजर आईं। उन्होंने Inky Green Kalidar सूट कैरी किया था। आप भी माहिरा के इस खूबसूरत सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जो पार्टी के में आपको सबसे हटकर और खूबसूरत दिखाएगा। एक्ट्रेस ने अपने लुक को स्लीक ब्रेड्स हेयरडू, ईयररिंग्स, मांगटीका और चूड़ियों से कंप्लीट किया। वहीं मेकअप को सॉफ्ट स्मोकी आईज के साथ न्यूड रखा।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने अपनी दूसरी शादी के एक फंक्शन में इस व्हाइट चिकनकारी सूट को कैरी किया था, जिसमें वह बेहद हसीन लग रही थीं। इस लुक में सबसे अलग उनका दुपट्टा ड्रेप करने का स्टाइल था। आप भी शादी या किसी फैमिली पार्टी में इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। साथ ही इस तरह से दुपट्टा कैरी करेंगी तो किसी की भी नजरें आपसे हटेंगी नहीं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अधिकतर लड़कियों को पार्टी में ब्लैक कलर के कपड़े पहनना अच्छा लगता है, क्योंकि इससे आप स्लिम और काफी सुंदर लगने लगती हैं। अगर आप भी ब्लैक कलर पहनने का सोच रही हैं तो माहिरा के इस ब्लैक पाकिस्तानी स्टाइल सूट (Pakistani Suit) को रिक्रिएट कर सकती हैं। आजकल पाकिस्तानी सूट काफी ज्यादा ट्रेंड में है। भारत में भी इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है। इस सूट को पहनकर आप भी माहिरा की तरह कहर बरपाएंगी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

माहिरा खान (Mahira Khan Suit Photos) का ये सूट भी बेहद खूबसूरत है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेज कलर के फ्लोरल शरारा सूट में फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं। आर्गेंजा दुपट्टा इसके साथ बेहद खिल रहा था। आप भी पार्टी में इस तरह के सूट से तारीफें बटोर सकती हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

माहिरा खान इस रेड अनारकली सूट (Anarkali Suit) में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। उनका लुक बिल्कुल ड्रीमी था। अगर आप भी कुछ सिंपल सा लेकिन खूबसूरत सूट पहनना चाहती हैं तो इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। वैसे भी लड़कियों को तो अनारकली सूट पहनकर Twirl करने का बेहद शौक होता है। इसमें आपकी तस्वीरें भी बेहद अच्छी आएंगी।

वर्क फ्रंट (Mahira Khan Films)

माहिरा खान (Mahira Khan) पाकिस्तान की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा कमाई वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने विभिन्न टीवी शोज के लिए वीडियो जॉकी के रूप में काम करने के बाद 2011 में ब्लॉकबस्टर सोशल ड्रामा बोल में सपोर्टिंग रोल के साथ एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद वह सफल टीवी ड्रामा हमसफर (2011) में नजर आईं, जिसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन अभिनेत्री का लक्स स्टाइल अवॉर्ड जीता। माहिरा अब तक कई पॉपुलर टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भी काम किया है। वह 2017 में शाहरुख खान संग फिल्म रईस में नजर आई थीं।

Tags:    

Similar News