Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी ने बताया कि जो स्त्री अपने पति को धोखा देकर गैर मर्द के साथ सम्बन्ध बनाती है वो नर्क को जाती है
Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज अपने विचारों और ज्ञानवर्धक बातों से अपने भक्तो का मार्ग दर्शन करते आये हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी हैं।;
Report : Shweta Srivastava
Update:2023-09-20 07:31 IST
Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज अपने विचारों और ज्ञानवर्धक बातों से अपने भक्तो का मार्ग दर्शन करते आये हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी हैं। उनके कई फॉलोवर्स उनकी बताई गयी बातों का अनुसरण अपने जीवन में करते हैं। उनके कई वीडियोस और रील्स इंटरनेट पर वायरल भी होती रहतीं हैं। ऐसे में उनकी कही कुछ बातों को हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिससे आप उनके विचारों को और भी अच्छे से समझ सकें।
प्रेमानंद जी महाराज के मोटिवेशनल थॉट्स
- बिना प्रभु का भजन किये सुख नहीं मिल सकता स्वप्न में भी शांति नहीं मिल सकती।
- सबको सिद्धि की प्राप्ति नाम से ही हुयी है।
- एक एक नाम के जप का मतलब है हम प्रभु के समीप पहुंच रहे हैं।
- मन को वस में करना हो तो नाम जप कीजिये
- भले ही आज आपके पास संपत्ति नहीं है लेकिन आप भगवान् पे आश्रित हैं तो आपके पास वो सम्पति आएगी जो संपत्ति कभी नष्ट नहीं होगी।
- इस शरीर संसार में किसी की सामर्थ नहीं है की वो आपको पकड़ सके आप ही पकड़ रखे हैं,और आपको ही छोड़ना होगा।
- प्रभु के अधीनता से मुक्त हुए परमात्म तत्व का अनुभव नहीं होता और परमात्म तत्व का अनुभव होने पर प्रकृति का अस्तित्व ही नहीं रहता।
- इतना सामर्थ किसी तीर्थ में किसी पर्व में किसी भी महामोत्सव में नहीं है जितना प्रभु के नाम में ही इसलिए प्रभु के नाम में डूब जाओ।
- जो स्त्री अपने पति को धोखा देकर गैर मर्द के साथ सम्बन्ध बनाती है वह सीधे नर्क को जाती है।
- घबराओ मत गिर जाना भी यंहा दौरना है हजार बार गिरो फिर भी आगे बढ़ो।
- प्रभु के मार्ग पर चलने वाला कभी अगमल नहीं हो सकता।
- जिनके मुख में प्रभु का नाम नहीं है ,वह भले ही जीवित है लेकिन मुख से मरा हुआ है।
- जो ह्री का भक्त होता है उसे हमेशा जय की प्राप्ति होती है ,उसे कोई परास्त नहीं कर सकता।
- अगर हमको अपने मन को सांत करना है मन को इस्थिर करना है तो एक उपाय है प्रभु के चरणों का दृढ़ता पूर्वक आश्रय और नाम जप करे।