Sangeeta Bijlani Love Story: सलमान ही नहीं इस खिलाड़ी संग भी अधूरी रह गई संगीता बिजलानी की प्रेम कहानी...
Sangeeta Bijlani Love Story: सलमान की तरह संगीता भी सिंगल हैं। हालांकि सलमान के बाद उनकी जिंदगी में दोबारा प्यार की दस्तक भी हुई और उन्होंने शादी भी रचाई, लेकिन उनकी कुछ ही सालों में उनका तलाक हो गया।
Sangeeta Bijlani Love Story: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) की लव स्टोरी से तो आप वाकिफ ही होंगे? ये सलमान की वहीं, गर्लफ्रेंड थीं, जिसके साथ उनकी शादी के कार्ड तक छप गए थे। लेकिन सलमान के एक धोखे ने संगीता का दिल तोड़ दिया और फिर पूर्व एक्ट्रेस ने उनके साथ अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए और शादी भी तोड़ दी। आज सलमान की तरह संगीता भी सिंगल हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि संगीता को सलमान के बाद किसी और से प्यार नहीं हुआ या फिर उन्होंने शादी नहीं की। संगीता को दोबारा प्यार भी हुआ और उन्होंने उनके साथ शादी भी रचाई। हालांकि उनका प्यार मुकम्मल नहीं हो सका। चलिए जानते हैं संगीता के इस दर्द भरे प्रेम कहानी के बारे में।
सलमान से होने वाली थी शादी (Salman Khan And Sangeeta Bijlani Love Story)
इससे पहले हम बात करें संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) की टूटी शादी के बारे में। उससे पहले हम जान लेते हैं सलमान खान संग उनके अधूरे इश्क की दास्तां। सलमान और संगीता की पहली मुलाकात साल 1986 के दौरान हुई थी। उस वक्त दोनों मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाने में जुटे थे। ऐसे में दोनों की काफी मुलाकातें होती रहती थीं। बढ़ती मुलाकातों से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।
सलमान और संगीता का ये रिश्ता पति-पत्नी के रिश्ते में बदलने ही वाला था कि इससे पहले एक धोखे ने सबकुछ खत्म कर दिया। खबरों के मुताबिक, साल 1994 में दोनों का रिश्ता फिक्स हो गया था और शादी के कार्ड तक छप गए थे। लेकिन इससे ठीक एक महीने पहले शादी रद्द हो गई। क्योंकि संगीता को सलमान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली के अफेयर के बारे में पता लग गया था। उन्होंने शादी से एक महीने पहले सलमान को सोमी के साथ एक कमरे में देख लिया था, जिसके बाद उनसे शादी तोड़ दी।
जिंदगी में प्यार ने दी दोबारा दस्तक
सलमान खान के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद संगीता बिजलानी की जिंदगी में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की दस्तक हुई। दोनों की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी। अजहर पहली ही नजर में संगीता पर दिल हार बैठे थे। धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और साल 1996 में दोनों ने शादी रचा ली। संगीता, अजहर से इतना प्यार करती थीं कि उनसे शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदल लिया था। हालांकि 2010 में उनका तलाक हो गया। इस तलाक की वजह अजहर और बेडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा का अफेयर बताई जाती है। ज्वाला और अजहर की नजदीकियों से तंग आकर संगीता ने अजहर से तलाक लेने का फैसला कर लिया।