April 2024 School Holiday List: अप्रैल के महीने में इतने दिन बंद रहेंगें स्कूल, देखिये ये लिस्ट

April 2024 School Holiday List : अप्रैल महीने में इस इस दिन बंद रहनेवाले हैं आपके स्कूल एक नज़र डालिये इस लिस्ट पर।

Update:2024-04-01 10:13 IST

April 2024 School Holiday List (Image Credit-Social Media)

April 2024 School Holiday List: उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने आगामी महीने अप्रैल के लिए छुट्टियों का कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है। जहाँ शेड्यूल के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में 21 मई से 30 जून, 2024 तक 41 दिनों की गर्मी की छुट्टी होगी। वहीँ आज हम आपको अप्रैल माह में बच्चों के स्कूल कुल कितने दिन बंद रहेंगे इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

अप्रैल माह में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल  (School Holidays in April 2024)

अप्रैल महीने में जहाँ बच्चों के नए सेशन की शुरुआत हो रही है वहीँ स्कूलों में कितने दिन की छुट्टी होगी इसका भी एक शेडूल सामने आया है। आइये एक नज़र डालते हैं इस लिस्ट पर।

दिनांक

 दिन

 अवकाश

11 अप्रैल 

गुरुवार

 ईद-उल-फितर

14 अप्रैल

 रविवार

 डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन

17 अप्रैल

 बुधवार 

रामनवमी

21 अप्रैल

रविवार 

महावीर जयंती


इन चार दिन की छुट्टियों में दो दिन रविवार भी है। जिसमें 14 और 21 अप्रैल रविवार है और इसमें क्रमशः एक दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और एक दिन महावीर जयंती है। आइये बाकी आने वाले महीनों पर कितने दिन की छुट्टी होगी उसपर भी एक नज़र डाल लेते हैं। 

दिनांक

दिन

अवकाश

21 मई - 30 जून

-

गर्मी की छुट्टी

17 जुलाई 

 बुधवार

मुहर्रम 

15 अगस्त

गुरुवार

स्वतंत्रता दिवस

19 अगस्त

सोमवार

रक्षाबंधन

25 अगस्त

रविवार

चेहलुम

26 अगस्त

सोमवार

जनमाष्टमी

16 सितम्बर

सोमवार

ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नब

17 सितम्बर

मंगलवार

विश्वकर्मा पूजा/अनंत चतुर्दशी

02 अक्टूबर

बुधवार

महात्मा गांधी जयंती

12 अक्टूबर

शनिवार

विजयादशमी

30 अक्टूबर

बुधवार

नरक चतुर्दशी

31 अक्टूबर

गुरुवार

दिवाली

02 नवम्बर

शनिवार

गोवर्धन पूजा

03 नवम्बर

रविवार

भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती

15 नवंबर

शुक्रवार

गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा

24 नवंबर

रविवार

गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस

25 दिसंबर

बुधवार

क्रिसमस

इस चार्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में छुट्टियां होंगीं वहीँ अप्रैल माह की सभी छुट्टियों की लिस्ट हमने आपको पहले दी है। इसके साथ ही लोक सभा चुनाव पर भी छुट्टियों की घोषणा की जाएगी जिसमे जिले के अनुसार जिस दिन वोटिंग होगी छुट्टियां होगी।

Tags:    

Similar News