Jethalal Real Wife: ये हैं जेठालाल की रियल पत्नी, दयाबेन से भी बेहद खूबसूरत

शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के पति यानी जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी रियल लाइफ में अपनी पत्नी को लेकर बेहद लॉयल हैं।;

Written By :  Shreya
Update:2024-11-19 13:19 IST

Jethalal Real Wife (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Jethalal Real Wife: टेलीविजन के सबसे चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के लगभग सभी किरदार दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह रखते हैं, लेकिन इस धारावाहिक का एक ऐसा करेक्टर है जो सालों से सबसे ज्यादा फैंस का चहेता बना हुआ है। हम बात कर रहे हैं दयाबेन के पति यानी जेठालाल (Jethalal) की, जो अक्सर शो में अपनी पत्नी को छोड़ पड़ोसी बबीता जी के साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं। लेकिन रियल लाइफ में उनके दिल में केवल उनकी पत्नी ही बसती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में जेठालाल की रियल लाइफ पत्नी (Jethalal Real Life Wife) के बारे में बताने जा रहे हैं।

कौन हैं जेठालाल की रियल पत्नी (Jethalal Ki Asli Patni Kon Hai Name)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल का किरदार एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) निभाते हैं। उनकी रियल लाइफ वाइफ का नाम जयमाला जोशी (Dilip Joshi Wife Jaymala Joshi) है, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं। दरअसल, दिलीप अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं। ऐसे में वह अपनी पत्नी या अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर तस्वीरें भी कम साझा करते हैं। हां लेकिन, कभी-कभार किसी अवॉर्ड फंक्शन में वह अपनी पत्नी के साथ शामिल होते हैं।

दो बच्चों के पेरेंट्स हैं दिलीप और जयमाला जोशी (Dilip Joshi Ke Kitne Bache Hai)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

दिलीप जोशी और जयमाला जोशी दो बच्चों के पेरेंट्स हैं, जिनके नाम नियती और रित्विक (Dilip Joshi Children) है। उनकी बेटी नियती ने दिसंबर 2021 में बॉलीवुड के स्क्रीनप्ले राइटर अशोक मिश्रा के बेटे यशवर्धन से शादी रचाई थी। उनकी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। 

दिलीप जोशी करियर (Dilip Joshi Career)

एक्टर दिलीप जोशी का नाम लेते ही फैंस के मन में सबसे पहले उनका जेठालाल का किरदार आता है। लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के अलावा दिलीप ने ‘एफआईआर’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘हम सब बाराती’ जैसे कई अन्य मशहूर शोज और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' में रामू का किरदार निभाकर की थी। वह सालों से इस फील्ड में एक्टिव हैं और तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है।

Tags:    

Similar News