Unwanted Hair: अनचाहे बालों से हैं परेशान तो इस नुस्खों से करें दूर, साथ ही बढ़ेगी खूबसूरती
Unwanted Hair: ऐसे में हमेशा इन बालों को प्राकृतिक रूप से हटाना ही बेहतर होता है क्योंकि इससे आपके स्किन पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता साथ ही चेहरे पर बेहतरीन निखार आता है।;
unwanted hair removal (Image credit: social media)
Unwanted Hair: शरीर में मौजूद रोयें या अनचाहे बाल, आपकी सुंदरता को बिगाड़ देते हैं। ख़ास कर जब ये अनचाही जगहों पर हो तो। हालाँकि बाज़ार में ऐसे कई प्रोडक्ट्स और तरीकें मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से भी आप इन अनचाहे बालों की समस्या को कम कर सकती हैं लेकिन उनमें मौजूद केमिकल आपके स्किन को नुक्सान भी पंहुचा सकते हैं। ऐसे में हमेशा इन बालों को प्राकृतिक रूप से हटाना ही बेहतर होता है क्योंकि इससे आपके स्किन पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता साथ ही चेहरे पर बेहतरीन निखार आता है।
उल्लेखनीय है कि ये नुस्खे आपके अनचाहे बालों की परेशानी दूर करने के साथ आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाने का काम करते हैं।
बेसन से हटते हैं अनचाहे बाल :
गौरतलब है कि बेसन के प्रयोग से चेहरे पर उगे रोयें हट जाते हैं। बता दें कि बेसन के प्रयोग से बेहद महीन और घने बालों को रोए भी हट जाते है। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन में दो चुटकी हल्दी और एक चम्मच दूध डालकर गुलाबजल की मदद से इसे मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस तैयार पेस्ट को 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद जब चेहरे पर लगा बेसन हल्का सूखने लगे तो इस बेसन को सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए हटाना शुरू करे। बता दें कि इस प्रक्रिया से अनचाहे बालों की ग्रोथ कम होने के साथ स्किन में गज़ब का निखार आता है। प्रतिदिन ऐसा करने से बाल जड़ सहित स्किन से बाहर निकल जायेंगें । अंत में बेसन हाटने के बाद चेहरे को पानी से धो लें और अपनी कोई भी रेग्युलर क्रीम लगा लें। कुछ ही दिनों में आपको खुद फरक नज़र आ जाएगा।
नींबू और शहद का पैक
नींबू और शहद दोनों का कॉम्बिनेशन बहुत ही लाज़वाब है। जी हाँ , इन दोनों का एक साथ प्रयोग आपको अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने के साथ त्वचा में निखार लाने का भी काम करता है। बता दें कि इन दोनों का मिक्सर सिर के बालों को मॉइश्चर देने और फंगल इंफेक्शन से बचाने का भी काम करता हैं। इसके लिए चेहरे पर बालों की ग्रोथ के हिसाब से नींबू और शहद घोलकर पैक तैयार कर लें।
ऐसे करें प्रयोग
बता दें कि इसे बनाते समय नींबू के रस की मात्रा शहद से दोगुनी रखनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि दोनों को मिलाकर 2 से 3 मिनट के लिए धीमी आंच पर गर्म कर लें। फिर शहद और नींबू का पैक अप्लाई करने के लिए तैयार मिश्रण को वैक्स की तरह स्किन पर बालों की दिशा में लगाएं और अब वैक्स स्ट्रेप की मदद से बालों की उलटी दिशा में खींच दें। बता दें कि यह मिश्रण वैक्स की तरह ही यह काम करेगा।गौरतलब है कि नियमित रूप से सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से धीरे-धीरे चेहरे के बाल गायब हो जाते हैं।- आलू है बेहद ख़ास :
अगर आप चेहरे पर उगे बालों का रंग हल्का करना चाहती है तो ऐसे में आलू आपकी मदद कर सकता है। बता दें कि स्किन पर आलू के प्रयोग से उसमें मौजूद बाल हलके रंग के होक त्वचा में ही मिक्स-अप हो जाते है और आपको इन्हें हटाने में जरा-सा भी दर्द ना सहन करना पड़ता है ।
कैसे करें इस्तेमाल :
इसके लिए एक छोटा आलू लेकर उसे धुलकर कद्दूकस कर लें। अब इस कसे हुए आलू को चेहरे पर 10 मिनट के लिए रगड़ें और फिर 10 मिनट के लिए सूखने दें। फिर से इसे पानी से धो लें। नियमित तौर पर ऐसा करने से आपकी त्वचा का रंग साफ होने के साथ बालों का रंग भी लाइट हो जाएगा । इतना ही नहीं इसके नियमित प्रयोग से बाल स्किन टोन में मर्ज होने के साथ ही उनकी ग्रोथ भी कम होगी।
चेहरे पर ज्यादा बाल होने का कारण ?
कई बार कुछ जिन लड़कियों और महिलाओं के चेहरे पर बहुत अधिक रोए होते हैं। बता दें कि यह समस्या हॉर्मोनल इंबैलंस और हैरिडिटी के कारण होता है।
इलाज?
अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक और मोटे बाल उग रहे हैं तो आपको बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि लड़कियों के साथ यह समस्या तब शुरू होती है, जब उनके शरीर में टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन बढ़ जाता है। बता दें कि यह एक मेल हॉर्मोन है, जिसके कारण पुरुषों में दाड़ी और मूछें उगते है। लेकिन यह हार्मोन बेहद कम मात्रा में यह फीमेल बॉडी में भी होता है।