Keshav Prasad Maurya Ka Ghar: कहां रहते हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, देखें घर की तस्वीरें

Keshav Prasad Maurya House: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य यूपी राजनीति का बड़ा चेहरा हैं। वह राजनीति के अलावा बिजनेस भी करते हैं।

Written By :  Shreya
Update:2024-12-23 09:42 IST

Keshav Prasad Maurya Ka Ghar (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Keshav Prasad Maurya Ka Ghar: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (UP Deputy Chief Minister) और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। मौर्य पहली बार साल 2017 में राज्य के उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे। यूपी राजनीति का बड़ा चेहरा होने के बाद बावजूद भी साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में उन्हें कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट (Sirathu Assembly Seat) से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हार के बाद भी पार्टी ने उन्हें योगी सरकार 2.0 में उपमुख्यमंत्री बनाया।

7 मई 1969 को कौशाम्बी जिले के सिराथू में जन्में केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में हिंदू साहित्य सम्मेलन में हिंदी साहित्य का अध्ययन किया है। वह एक सफल राजनेता होने के अलावा कई संस्थानों के मालिक भी हैं। उनकी संपत्ति पूरे इलाहाबाद में फैली हुई है। मौर्य के पास कामधेनु फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) और कामधेनु कृषि ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड का मालिकाना हक है। इसके अलावा उनका एक अस्पताल भी है। इन बिजनेस से उनकी तगड़ी कमाई होती है। जानें कहां रहते हैं केशव प्रसाद मौर्य और कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

कहां रहते हैं केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya House Address)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

यूपी की राजनीत‍ि में बड़ा ओबीसी (OBC) चेहरा बन चुके केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) मूल रूप से कौशाम्बी के सिराथू से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म सिराथू में मौर्य परिवार में हुआ था। वह ओबीसी जाति के हैं। मौर्य का बचपन बेहद गरीबी में बीता। उन्होंने पिता की दुकान पर चाय बेचने के साथ ही सब्जी की दुकान चलाने का भी काम किया। हालांकि अब मौर्य का खुद का बिजनेस है और वह बतौर राजनेता भी अच्छी कमाई करते हैं। बात करें उनकी कुल संपत्ति की तो वह करोड़ों की टोटल नेटवर्थ (Keshav Prasad Maurya Total Net Worth) के मालिक हैं।

2022 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पास 8.06 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति (Keshav Prasad Maurya Net Worth In Rupees) है। इसमें उनकी 1.52 करोड़ रुपये की चल और 6.53 रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान जमा किए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 9.32 करोड़ रुपये दर्ज करवाई थी। यानी उनकी संपत्ति में गिरावट आई है। हालांकि उनकी सालाना आय में वृद्धि जरूर हुई। एफिडेविट के मुताबिक, 2020-21 में मौर्य और उनकी पत्नी की कुल आय 55.87 लाख रुपये हो गई है। इसमें डिप्टी सीएम की आय 36.74 लाख और पत्नी की आय 19.13 लाख थी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में अपने परिवार (Keshav Prasad Maurya Family) के साथ रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी राज कुमारी देवी मौर्य (Raj Kumari Devi Maurya) और दो बेटे हैं, जिनके नाम योगेश कुमार (Yogesh Kumar Maurya) और आशीष कुमार (Ashish Kumar Maurya) है। उनकी पत्नी कामधेनु लाजेस्टिक प्राइवेट लिमिटेड और कामधेनु कृषि ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर हैं। मौर्य के घर का एड्रेस- 10/2, अलकापुरी कॉलोनी, न्याय मार्ग, इलाहाबाद - 211001, उत्तर प्रदेश है।

Tags:    

Similar News