Harsha Richhariya: वायरल साध्वी का मॉर्डन अंदाज, फोटो हुई धड़ल्ले से वायरल, लोग भी हुए दंग
Harsha Richhariya Kon Hai: महाकुंभ से वायरल हुई साध्वी का मॉर्डन अंदाज देखकर हर कोई दंग रह गया है। अब इस पर खुद साध्वी की सफाई सामने आई है।;
Viral Sadhvi Harsha Richhariya: 'महाकुंभ 2025' (Maha Kumbh 2025) की शुरुआत हो चुकी है। इसके आगाज के साथ ही एक साध्वी खूब वायरल हो रही हैं, जिनका नाम है हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya)। हर्षा को दुनिया की सबसे खूबसूरत साध्वी कहा जा रहा है। महाकुंभ में शिरकत करने पहुंचीं हर्षा की तस्वीरें व वीडियोज इंटरनेट पर हर कहीं वायरल हो रहे हैं। इस बीच उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देख हर कोई दंग रह गया है।
दरअसल, साध्वी हर्षा वायरल हो रही तस्वीरों में मॉर्डन अंदाज में नजर आ रही हैं। छोटी सी ड्रेस और मॉर्डन कपड़ों में साध्वी को देख यूजर्स हैरान हैं। कई लोगों ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि ये है वायरल साध्वी की सच्चाई। हालांकि कुछ यूजर्स के लिए ये बिल्कुल भी शॉकिंग नहीं है, क्योंकि साध्वी हर्षा ने खुद खुलासा किया था कि वह आध्यात्म से जुड़ने से पहले एक्टिंग और एंकरिंग फील्ड में एक्टिव थीं। आइए जानते हैं साध्वी हर्षा के बारे में कुछ बातें।
कौन हैं साध्वी हर्षा रिछारिया (Kon Hai Sadhvi Harsha Richhariya)
इस समय सोशल मीडिया पर हर किसी के फीड पर एक साध्वी खूब छाई हुई हैं, वो हैं हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya)। हर्षा उत्तर प्रदेश के झांसी में पैदा हुई थीं, लेकिन बाद में मध्य प्रदेश के भोपाल में शिफ्ट हो गईं। फिलहाल वह उत्तराखंड में रहती हैं। वह खुद को आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या बताती हैं। हर्षा रिछारिया ने ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर आध्यात्म की दुनिया में कदम रखा है। वह बीते 2 सालों से आध्यात्म से जुड़ी हुई हैं।
इससे पहले वह एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं और शोज होस्ट किया करती थीं। इंस्टाग्राम पर उनका होस्ट हर्षा के नाम से एक अकाउंट है, जिस पर उन्होंने मॉडर्न अंदाज में कई तस्वीरें और वीडियोज साझा किए हैं।
यूजर्स ने मेकअप और कपड़ों को लेकर साधा निशाना
साध्वी बनने के बाद हर्षा का ये अंदाज देखकर लोगों के होश उड़ गए। हर्षा अपनी पुरानी रील्स में वेस्टर्न कपड़े पहनने और डांस करने को लेकर काफी ट्रोल भी हो रही हैं। साथ ही लोग उन्हें साधु जीवन चुनने के बाद भी मेकअप करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों ने उन्हें पाखंडी तक बताया। हालांकि हर्षा ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन्हें अभी साध्वी का टैग देना गलत है।
मुझे साध्वी कहना गलत है...
हर्षा ने कहा, मैं साध्वी बनने की तरफ बढ़ रही हूं। अभी तक साध्वी बनी नहीं हूं। उसके लिए दीक्षा लेनी होती है, कई संस्कार करने होते हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अभी केवल सिंपल गुरु दीक्षा और मंत्र दीक्षा ली हुई है, जिसे मैं फॉलो कर रही हूं। इसलिए मुझे अभी साध्वी कहना गलत है। साथ ही उन्होंने अपने भविष्य के प्लान के बारे में भी बताया। हर्षा ने कहा, मैं आध्यात्म, सनातन धर्म और संस्कृति के साथ जुड़कर आगे बढ़ना चाहती हूं और युवाओं के साथ जुड़कर कुछ काम करना चाहती हूं। यही मेरी प्लानिंग है।
Full View इसलिए डिलीट नहीं की तस्वीरें
साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो को लेकर हर्षा ने कहा कि, मैं चाहती तो अपने सारे वीडियो और फोटो को डिलीट कर सकती थी, लेकिन मैंने ऐसा इसलिए नहीं किया, क्योंकि मैं अपनी इस जर्नी को युवाओं के सामने रखना चाहती थी कि अगर मैं वहां से यहां तक का सफर कर सकती हूं तो मुझे लगता है कि कोई भी कर सकता है। हर्षा का कहना है कि वो आध्यात्म से जुड़कर बेहद खुश हैं।