9 साल बाद ये एक्ट्रेस कर रही कमबैक, कभी सलमान को भी बनाया था दीवाना

Update:2016-05-23 15:02 IST

मुंबई: लम्बे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर रहीं फिल्म तेरे नाम की भोली सी सूरत वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला बॉलीवुड में फिल्म लव यू आलिया से कमबैक कर रही हैं। सलमान खान स्टारर फिल्म में निर्जरा के रोल से चर्चा में आईं भूमिका ने अपनी आखिरी हिंदी फिल्म 2007 में की थी। नाम था गांधी माई फादर।

योग गुरू से की शादी

भूमिका ने तेलुगु, भोजपुरी, पंजाबी और मलयालम फिल्में भी कीं, लेकिन हिंदी फिल्में नहीं कीं। उन्होंने 2007 में ब्वॉयफ्रेंड योग गुरू भरत ठाकुर से शादी कर ली थी। 2014 में उनके यहां बेटा हुआ। अब दो साल बाद भूमिका हिंदी फिल्मों में सक्रिय हो रही हैं। उनकी ये फिल्म लव यू आलिया नाम से होगी, जो कन्नड़ में रिलीज हो चुकी है। अब ये हिंदी में आने वाली है। फिर वे महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में भी नजर आएंगी।

भूमिका चावला

फिल्म में सनी लियोनी का आइटम सांग भी

रोमांटिक लव स्टोरीज में हिट फिल्मों के मशहूर निर्देशक इंद्रजीत लंकेश की फिल्म लव यू आलिया में वी रविचंद्रन, भूमिका चावला, चन्दन कुमार, संगीता चौहान, सयाजी शिंदे महत्त्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग भी होगा। रोमांटिक फिल्म ‘लव यू आलिया’ में जस्सी गिफ्ट के गीत निर्देशन में श्रेया घोषाल, जावेद अली, कार्तिक, संतोष, सुनीता, रिचा पॉल और पलक मुछाल के गीत हैं।

भूमिका चावला

यह भी पढ़ें...18 साल बड़े BF के साथ कान पहुंची आनंदी, रॉयल ब्लू गाउन में बिखेरे जलवे

दमदार रोल से वापसी

फिल्म लव यू आलिया को लेकर एक्साइटेड भूमिका कहती हैं कि इसमें मेरा रोल काफी पावरफुल और डिफरेंट शेड्स वाला होगा। भूमिका के मुताबिक अपने करियर में उन्होंने अब तक इस तरह का दमदार रोल नहीं किया है। फिल्म में समाज के लिए अच्छा संदेश है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा काम पसंद आएगा।

कुछ समय तक लिया बॉलीवुड से ब्रेक

भूमिका ने तेरे नाम के बाद रन, दिल ने जिसे अपना कहा, सिलसिले, दिल जो भी कहे जैसी फिल्में कीं। लेकिन ये फिल्में फ्लॉप रहीं। इसके बाद भूमिका ने फिल्मों से दूरी बना ली और फेमस योग गुरू भरत ठाकुर से शादी कर ली।

यह भी पढ़ें...9 साल बाद ये एक्ट्रेस कर रही कमबैक, कभी सलमान को भी बनाया था दीवाना

Tags:    

Similar News