बस्ती में लगी भीषण आग: सीतापुर रोड पर दर्जन भर जलकर हुए ख़ाक, देखें तस्वीरें
सीतापुर रोड स्थित एक बस्ती में लगी भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही दी में लगभग 1 दर्जन से ज़्यादा घर जलकर हुए ख़ाक हो गए। दमकल की गाड़ियां मौक़े पर पहुंच गई हैं, आग पर क़ाबू पा लिया गया है।;
लखनऊ: सीतापुर रोड पर स्थित एक बस्ती में लगी भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही दी में लगभग 1 दर्जन से ज़्यादा घर जलकर हुए ख़ाक हो गए। दमकल की गाड़ियां मौक़े पर पहुंच गई हैं, आग पर क़ाबू पा लिया गया है। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप कि अगर गाड़ियां और जल्दी आती तो नुक़सान कम होता।
[gallery ids="807699,807700,807701,807702,807704,807705,807706,807707,807708,807709,807710,807711,807712,807698"]