डिफेंस एक्सपो में आये विदेशी प्रतिनिधियों के लिए होटलों में लगे कोरोना वायरस की चेतावनी के बोर्ड, देखें तस्वीरें

अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने अमेरिकी रक्षा अटैच एडमिरल एइलेन लाबाचेर (लेफ्ट) और अमेरिकी रक्षा अधिकारी कैप्टन डेनियल फिलियन के साथ संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। डिफेंस एक्सपो के अंतर्गत आए हुए विदेशी प्रतिनिधियों के लिए होटल में कोरोना वायरस की चेतावनी के बोर्ड लगाए गए हैं । ये चेतावनी विशेष कर चाइना से आये हुए लोगों के लिए है।;

Update:2020-02-04 19:51 IST

लखनऊ: अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने अमेरिकी रक्षा अटैच एडमिरल एइलेन लाबाचेर (लेफ्ट) और अमेरिकी रक्षा अधिकारी कैप्टन डेनियल फिलियन के साथ संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। डिफेंस एक्सपो के अंतर्गत आए हुए विदेशी प्रतिनिधियों के लिए होटल में कोरोना वायरस की चेतावनी के बोर्ड लगाए गए हैं । ये चेतावनी विशेष कर चाइना से आये हुए लोगों के लिए है।

[gallery ids="513389,513390,513391,513392,513393,513394,513395,513396,513397"]

 

Tags:    

Similar News