Daagh Dehlvi Birthday Special : ये हैं दाग के चर्चित शेर, जिसे पसंद करते हैं लोग
Daagh Dehlvi : दाग़ देहलवी की शायरी इश्क़ और मोहब्बत की सच्ची तस्वीर पेश करती है। उनके कई शेर आज भी लोगों की जबां पर अनायास ही आ जाते हैं।;
नई दिल्ली: उर्दू के नामी शायर दाग़ देहलवी (Daagh Dehlvi) का असली नाम नवाब मिर्ज़ा ख़ाँ (Nawab Mirza Khan) था। इनका जन्म 25 मई, 1831 को दिल्ली में हुआ था। इनको उर्दू जगत् में एक शायर के रूप में बहुत ऊंचा स्थान दिया जाता है। जानकारों का कहना है कि उनके जीवन का अधिकांश समय दिल्ली ही में व्यतीत हुआ था, जिसकी वजह से उनकी शायरियों में दिल्ली की तहज़ीब नज़र आती है।
वैसे दाग़ देहलवी की शायरी इश्क़ और मोहब्बत की सच्ची तस्वीर पेश करती है। उनके कई शेर आज भी लोगों की जबां पर अनायास ही आ जाते हैं। आज उनके जन्म दिन पर उनके पसंदीदा शेर पेश कर रहे हैं.....