Kangana Ranaut Airport Pics : ब्यूटीफुल पिंक साड़ी लुक में नजर आईं कंगना, जमकर पैपराजी को दिए पोज

Kangana Ranaut Airport Pics : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना को हमेशा अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में देखा जाता है। इसके अलावा वो अपने लुक के चलते भी चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर उन्हें साड़ी में देखा गया।;

Update:2023-11-17 21:30 IST

Kangana Ranaut Airport Pics : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हमेशा खूबसूरत लुक में देखा जाता है और वह अधिकतर साड़ी लुक में नजर आती हैं। बेहतरीन लुक के अलावा वह अपनी अदाओं से भी हमेशा से दर्शकों का दिल जीतती आई हैं। कंगना की गिनती बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस में होती है और वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखना बखूबी जानती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर देखा गया जहां वह खूबसूरत पिंक साड़ी लुक में नजर आई।

क्लासी लुक में कंगना

कंगना रनौत को हाल ही में एयरपोर्ट पर पिंक साड़ी पहने हुए देखा गया और उनका यह लुक बहुत क्लासी लग रहा था। चिकनकारी वर्क की खूबसूरत सी पिंक साड़ी में वह बहुत ही ज्यादा गॉर्जियस लग रही थी और उन्होंने कैमरा के सामने जमकर पोज दिए।

ऐसा था कंगना लुक

अपने इस ब्यूटीफुल साड़ी लुक को एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप हमेशा रहने वाले उनके कर्ली बाल जिसका उन्होंने बन बनाया हुआ था और हाथों में खूबसूरत ब्लैक स्टाइलिश बैग कैरी कर कंप्लीट किया था।

कंफर्ट का ध्यान

इस लुक के साथ कंगना ने कोई हील या फिर सैंडल पहनने की जगह व्हाइट कलर की खूबसूरत सी बेली पहनी हुई थी। लगाया गया ब्लैक कलर का गॉगल उनकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रहा था और कंगना को आज काफी खुश अंदाज में देखा गया और वह मुस्कुराते हुए तस्वीर खिंचवाती नजर आई।

पैपराजी को दिए किस

आज कंगना को काफी चहकते हुए अंदाज में एयरपोर्ट पर देखा गया। वैसे तो वह कई बार मीडिया को ताना मारती हुई नजर आती हैं लेकिन इस बार वह काफी खुश थी और वह जमकर पोज देते हुए पैपराजी को फ्लाइंग किस कर रही थी। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखरी बार उन्हें फिल्म तेजस में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी।

Tags:    

Similar News