Karisma Kapoor Photos : गोल्डन टेंपल में अरदास करती नजर आई करिश्मा कपूर, पंजाबी खाने का भी उठाया लुफ्त
Karisma Kapoor Photos : सिर पर दुपट्टा ओढ़कर गोल्डन टेंपल में अरदास करती दिखीं करिश्मा कपूर, शेयर की अमृतसर ट्रिप की खूबसूरत झलकियां;
Karishma Kapoor at Golden Temple
Karishma Kapoor at Golden Temple
Karishma Kapoor at Golden Temple
Karishma Kapoor at Golden Temple
Karishma Kapoor at Golden Temple
Karishma Kapoor at Golden Temple
Karishma Kapoor at Golden Temple
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर गोल्डन टेंपल अमृतसर पर माथा टेकने पहुंची । वहा से करिश्मा ने कुछ तस्वीरे शेयर की जो की बहुत ही खूबसूरत हैं। वैसे इन दिनों करिश्मा भले ही एक्टिंग से दूर हैं पर वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। और अपने फिटनेस और डेली रूटीन के बारे में अपने फैंस को बताते रहती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम में अमृतसर गोल्डन टेंपल की पिक्स शेयर कर फैंस को बताया की वह अमृतसर में हैं।
पिंक ड्रेस में नजर आई
करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर गोल्डन टेंपल में माथा टेकने वाली फोटो शेयर की जिसमे वह पिंक कलर के सूट में नजर आई एक्ट्रेस का यह लुक बहुत सुंदर लग रहा हैं सर पर दुपट्टा ओढ़े हाथों में चूड़ी डाले माथे में बिंदी एक्ट्रेस पर बहुत जच रहा हैं।
पोस्ट पर लिखी ये बात
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा मुझे यह आकर बहुत पोस्टिव एनर्जी मिली, जिससे मुझे सुकून मिल रहा हैं। और यहां का खाना बहुत ही बहुत ही डिलीशियस मेरा पूरा दिन बहुत अच्छा और मजेदार था अमृतसर में ।
पंजाबी खाने का उठाया लुफ्त, होटल में कराया फोटोशूट
एक्ट्रेस ने दर्शन के बाद पंजाबी खाने का भी लुफ्त उठाया यहां करिश्मा ने अमृतसरी कुलचे खाए। साथ में लस्सी और राबड़ी का भी आनंद लिया। एक्ट्रेस ने माथा टेकने और खाना खाने के बाद होटल में फोटो सेशन भी कराया जहां वह खूब मस्ती करती नजर आई। एक्ट्रेस का सटल मेक लुक और सादगी ने उनके फैंस का दिल जीत लिया । फैंस उनकी इस पिक्स में खूब प्यार लुटाते नजर आए।
दिखाई पूरी ट्रिप की झलकिया
करिश्मा ने अमृतसर में क्या क्या किया ये उहोंने अपने पोस्ट के जरिए बताया, जहां पहले उहोंने गोल्डन टेंपल जाकर अरदास किया फिर एक्ट्रेस ने जमकर अमृतसर के खाने का स्वाद उठाया । फिर होटल पहुंचकर सुकून से फोटो शूट कराया